Latest Updates

फिर खतरनाक हुआ कोरोना, 24 घंटे में 359 नए केस आए, दो मरीजों की मौत भी

जिले में कोरोना फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। इस समय रिकार्ड तोड़ मामले आ रहे हैं। 24 घंटे में बुधवार को दो मरीजों की मौत के साथ ही 359 नए केस भी आए। इस दौरान ठीक होने वाले 238 मरीजों को घर भेज दिया गया।

अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 26469 व ठीक होने वालों का आकड़ा 24734 पहुंच गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 256029 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 229082 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 478 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस समय 333 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 1147 पॉजिटिव मरीज घरों पर आइसोलेट हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/corona-became-dangerous-again-359-new-cases-came-in-24-hours-two-patients-also-died-127884607.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();