Latest Updates

कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हुई, 24 घंटे में रिकॉर्ड 498 केस मिले; दो पेशेंट की मौत

त्यौहारों पर बरती लापरवाही के कारण अब गुड़गांव में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब तक सबसे तेज हो गई है। अक्टूबर में रिकॉर्ड 9299 केस मिले हैं, वहीं 39 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सितंबर महीने में 8782 पॉजिटिव केस मिले थे और 40 लोगों की मौत हुई थी। तेजी से मिले नए केस के कारण अब तक सबसे अधिक एक्टिव केस हो गए हैं।

शनिवार को जिला में कुल 498 केस मिले, जिससे एक्टिव केस बढ़कर 3522 हो गए। वहीं जिला में अब तक 32998 केस सामने आ चुके हैं। जबकि 212 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिला में कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे त्यौहारों के अवसर पर गाइडलाइन में बरती गई लापरवाही मानी जा रही है। दशहरा, दुर्गा पूजा व नवरात्रि के दौरान बाजारों में रही भीड़ के कारण संक्रमण तेजी से फैला है।

पिछले 10 दिन में ही 3822 पॉजिटिव केस मिले है, जबकि शुरूआत के 20 दिन में 5477 केस मिले थे। ऐसे में आगे भी लोगों को मास्क व दो गज की दूरी का पालन करना बहुत जरूरी हो गया है। जिससे अब नए केस मिलने का आंकड़ा 500 के पार भी जा सकता है।

हालांकि अब तक 30 हजार केस में से 26264 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। लेकिन एक्टिव केस अब तक सबसे अधिक हो गए हैं। एक्टिव की संख्या बढ़कर शनिवार को 3522 हो गई, जिनमें से 220 पेशेंट ही अस्पतालों में एडमिट हैं, जो एक्टिव केस मात्र 8 फीसदी भी नहीं है। ऐसे में 92 फीसदी पेशेंट होम आइसोलेट किए गए हैं।
जिले में अब तक हुई 3.54 लाख लोगों की टेस्टिंग

सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 29998 हो गई है और 26264 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला में एक्टिव केस तेजी से बढ़े हैं। जिनमें से अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। शनिवार को 3003 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए।

जिनकी जांच रिपोर्ट रविवार को आएगी। जिला में अब तक 3.54 लाख लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की जा चुकी है। अक्टूबर महीने में ही 94807 लोगों की जांच की जा चुकी है जबकि सितंबर महीने में 92554 लोगों की जांच की गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव. कोरोना जांच के लिए सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/news/the-corona-infection-accelerated-a-record-498-cases-were-found-in-24-hours-death-of-two-patients-127870064.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();