Latest Updates

छह करोड़ का बकाया न होने पर ईकोग्रीन कंपनी के 6 वेंडरों ने शहर से कूड़ा उठाना किया बंद

फरीदाबाद और गुडग़ांव शहर में कूड़ा न उठने का संकट पैदा हो गया है। क्योंकि छह करोड़ रुपए का बकाया न देने से ईकोग्रीन कंपनी के छह वेंडरों ने हड़ताल कर कूड़ा डंपिंग साइट बंधवाड़ी तक पहुंचाना शनिवार शाम से बंद कर दिया है। रविवार से कूड़ा बंधवाड़ी नहीं पहुंचा। वेंडरों ने कहा जब तक बकाया नहीं मिल जाता तब तक दोनों जिलों से एकत्र होने वाला कूड़ा बंधवाड़ी प्लांट तक नहीं पहुंचाएंगे।

यानि कूड़ा शहर में एकत्र होकर सड़ता रहेगा। रविवार से दोनों जिलों के वेंडरों ने अपने वाहनों को खड़े कर दिए। वेंडरों का कहना है कंपनी ने दोनों जिलों के नगर निगम से कूड़ा उठवाने का पेमेंट तो ले लिया लेकिन वेंडरों को नहीं दे रही। ऐसे में वह वाहनों के डीजल और ड्राइवर का खर्च कहां से दें। वेंडरों को 5-6 महीने से पेमेंट नहीं मिली है।

इस मामले में ईकोग्रीन कंपनी प्रबंधन को फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया मैसेज भी भेजा लेकिन अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। चीनी कंपनी ईकोग्रीन राज्य सरकार से समझौता कर चार साल से फरीदाबाद और गुडग़ांव शहर से कूड़ा उठवाकर बंधवाड़ी डंपिंग साइट पर भिजवाती है। दोनों जिलों में कंपनी ने छह सेकेंड्री वेंडर लगा रखे हैं।

इनमें फरीदाबाद से आजाद, अजय हरसाना और प्रेमराज हैं। जबकि गुडग़ांव से सतपाल, हरवीर और दीपक कुमार वेंडर हैं। इन दोनों जिलों के छह वेंडर कूड़ा शहर के कूड़ा घरों से उठवाकर70-80 हाइवा गाडिय़ों से बंधवाड़ी डंपिंग साइट रोज पहुंचाते हैं। दोनों जिलों से रोज करीब 1700 टन कूड़ा बंधवाड़ी प्लांट पहुंचता है। लेकिन शनिवार शाम से कूड़ा नहीं उठ रहा।

फरीदाबाद के वेंडर अजय हरसाना एवं गुडग़ांव के वेंडर सतपाल ने कहा कि ईकोग्रीन कंपनी फरीदाबाद और गुडग़ांव नगर निगम से कूड़ा उठवाने के लिए अपने पैसे ले रही है तो उन्हें क्यों नहीं दे रही। वेंडरों के अनुसार कंपनी गुडग़ांव निगम से सितंबर और फरीदाबाद निगम से अक्टूबर तक की पेमेंट ले चुकी है। लेकिन दोनों जिलों के वेंडरों को अप्रैल-मई महीने से पेमेंट नहीं दी। ऐसे में गाडिय़ों और ड्राइवरों का खर्च वेंडर कहां से दें।

वेंडरों ने कहा जब तक कंपनी उनका बकाया 5-6 करोड़ का भुगतान नहीं कर देती तब तक वह वाहनों को सड़कों पर नहीं उतारेंगे। उनका यह भी आरोप है कि वह कंपनी के अधिकारियों को फोन कर पेमेंट भुगतान के लिए कहना चाहते हैं तो अधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहे।

इस बारे में दैनिक भास्कर संवाददाता ने कंपनी के एजीएम अनंत सुथ्थू और मैनेजर मनीष अग्रवाल को फोन और मैसेज कर उनसे इस मामले में उनका पक्ष जानना चाहा तो दोनों अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया।

हड़ताल की सूचना तो है लेकिन कूड़ा उठाने का काम ईकोग्रीन कंपनी का है। कंपनी मैनेजमेंट को कहा गया है कि वह कूड़ा उठाना सुनिश्चित कराए ताकि शहरवासियों को समस्या न झेलनी पड़े। अन्यथा निगम कंपनी पर जुर्माना लगाएगा। -डाॅ. यश गर्ग निगम कमिश्नर फरीदाबाद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फरीदाबाद. हड़ताल के कारण वेंडरों के खड़े वाहन।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/six-vendors-of-ecogreen-company-stopped-garbage-from-the-city-due-to-non-payment-of-rs-6-crore-127938666.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();