Latest Updates

सस्ता चावल लेने के चक्कर में ठगे गए कारोबारी, डेढ़ करोड़ देने के बाद भी नहीं मिला माल

खारी बावली के दाल-चावल कारोबारी को सस्ते में माल दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये ठग लिए गए। आरोपी ने रुपये लेने के बाद न तो पीड़ित को माल दिया और न ही रुपये लौटाए। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने लाहौरी गेट थाने में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पंकज गुप्ता का खारी बावली इलाके में दाल-चावल का कारोबार है।

30 अगस्त को एक जानकार के जरिये वह चंद्रशेखर के संपर्क में आए। इसने खुद को बड़ा कारोबारी बताया था। पंकज से कहा गया वह उसे बढ़िया क्वालिटी का माल कम कीमत में दिलवा देगा। पंकज ने भाईयों से बात कर 31 अगस्त को माल बुक कर दिया। पंकज के दो जानकार कारोबारी भी माल लेने को राजी हो गए। जिन्होंने एक सितंबर को चंद्रशेखर को डेढ़ करोड़ रुपये आरटीजीएस के जरिये भेज दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/businessmen-cheated-on-taking-cheap-rice-did-not-get-goods-even-after-giving-one-and-a-half-crores-127894511.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();