प्रधानमंत्री ने दिल्ली में बहुमंजिला सांसद आवासों का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संसद सदस्यों के लिए नई दिल्ली में डॉ. बीडी मार्ग स्थित नवनिर्मित 76 बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस दाैरान मोदी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के लिए इन आवासीय सुविधाओं के निर्माण से उनकी समस्या का समाधान होगा।
कार्यक्रम के दौरान मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जन्म दिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी सराहना भी की। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आवासों का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और दिल्ली में सांसदों की आवास संबंधी आवश्यकताओं से संबधित सभी मुद्दों का व्यवस्थित ढंग से समाधान सुनिश्चित करने में उनकी सक्रिय भूमिका की सराहना की।
बिरला ने कहा िक मानसून सत्र में कोरोना काल में कई प्रकार की सावधानियों की बीच उन्होंने नई व्यवस्थाओं के साथ सत्र का सफल संचालन किया। सदन ने 167 प्रतिशत उत्पादकता के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संसद सदस्य व अन्य उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/news/prime-minister-inaugurates-multi-storey-mp-houses-in-delhi-127943044.html