Latest Updates

बारात चढ़ते वक्त दूल्हे के नाना से कैश ज्वेलरी से भरा बैग छीना, दर्ज किया केस

करावल नगर इलाके में धोखे से बाइक सवार बदमाश बुजुर्ग से रुपए और ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित मध्य प्रदेश से अपने नाती की बारात लेकर आए थे, यह वारदात भी बारात के दौरान हुई। बैग में पचास हजार रुपए और दस तोले सोने से बनी ज्वेलरी थी। यह ज्वेलरी दुल्हन को चढ़ायी जानी थी। बहरहाल, मामले की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अब पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे के जरिए बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश में लगी है। पुलिस को दिए बयान में 60 वर्षीय शिव नंदन सिंह ने बताया वह मूलरुप से मुरैना मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। 24 नवंबर को अपने नाती विकास की बारात लेकर दिल्ली आए थे। यह बारात शिव विहार इलाके में आई थी।

दामाद सुंदर ने उन्हें कैश और ज्वेलरी वाला बैग दे रखा था। उनकी दो गाड़ी नाले पर खड़ी थी। दिन में करीब बारह बजे बारात चढ़नी शुरु हो गई। उस वक्त शिव नंदन सिंह ड्राइवर पवन मिश्रा के साथ गाड़ी में बैठे हुए थे। इस दौरान बाइक उनकी गाड़ी के आगे जाकर रुकी।

एक युवक ने कार से उतर गाड़ी का दरवाजा खटखटाया। शिव नंदन ने शीशा नीचे कर उससे बात की। युवक ने कहा कि आपकी दूसरी गाड़ी जो खड़ी है उसमें झगड़ा हो गया है। यह बात सुनते ही बुजुर्ग गाड़ी से नीचे उतरे और उस युवक के साथ कुछ कदम दूसरी गाड़ी की ओर बढ़े।

तभी दूसरी तरफ से बाइक सवार उसका साथी आया जिसने मौका देख ज्वेलरी कैश से भरा बैग छीन लिया। इस घटना के बाद दोनों युवक बाइक पर बैठ जौहरीपुर की ओर निकल गए। इस घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/while-climbing-the-procession-the-grooms-maternal-grandfather-snatched-a-bag-full-of-cash-jewelery-filed-a-case-127953725.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();