Latest Updates

गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट 10 दिन के लिए बंद, जिंदा पक्षियों के आयात पर रोक, मदद के लिए फोन सेवा शुरू

भास्कर न्यूज|नई दिल्ली
कोरोना के बाद बर्ड फ्लू संक्रमण के देश के अलग-अलग इलाकों में मामले आने के बाद दिल्ली भी अलर्ट है। शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेसवार्ता कर कहा कि दिल्ली सरकार बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए सभी एहतियातन कदम उठा रही है। अभी दिल्ली में कोई बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि नहीं हुई है। दिल्ली सरकार ने 104 सैंपल लेकर जांच के लिए जालंधर लैब भेजा है और सोमवार तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है। केजरीवाल ने कहा कि एहतियातन दिल्ली सरकार ने 10 दिनों के लिए गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट बंद करने का निर्णय लिया है। जीवित पक्षियों के आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा 011-23890318 शुरू की जा रही है।

संजय लेक में 10 बत्तख मृत मिली, डीडीए के 5 पार्क जनता के लिए बंद

नई दिल्ली | राजधानी में पूर्वी दिल्ली की संजय लेक झील में 10 बत्तख और अन्य पार्को मे कौओं के मृत मिलने के बाद डीडीए ने 5 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक पार्क को आगामी आदेश तक जनता के लिए बंद कर दिया है। शनिवार को बर्ड फ्लू के लिए नोडल एजेंसी पशुपालन यूनिट ने चार सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भोपाल भेजे। अब तक दिल्ली से कुल 113 सैंपल जालंधर और भोपाल की लैब मे जांच के लिए भेजे गए है। इनकी रिपोर्ट सोमवार को आने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर और पार्कों के लिए निर्देश जारी किए जा सकते है। डीडीए ने संजय लेक, द्वारका सेक्टर-9 स्थित पार्क, हौजखास पार्क, हस्तसाल डीडीए पार्क, द्वारका सेक्टर-5 पार्क को बंद किया है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मयूर विहार फेज-3 सेंट्रल पार्क को बंद किया है।

इन जगहों पर रखी जा रही नजर
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जितने भी बर्ड मार्केट, वाइल्ड लाइफ संस्थान, जल निकाय है। इन सभी पर लगातार वेटनरी अधिकारी निगरानी कर रहे है। इन सभी टीमों को विशेष ध्यान पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर, शक्ति स्थल झील, संजय झील, भलस्वा झील, दिल्ली जू और जल निकाय वाले इलाकों पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/ghazipur-poultry-market-closed-for-10-days-import-of-live-birds-stopped-phone-service-started-for-help-128108152.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();