रात के अंधेरे में BJP शासित MCD ने तुड़वाया हनुमान मंदिर, अब 'आप' पर मढ़ रहे आरोप
अतिक्रमण की जमीन बताकर हनुमान मंदिर तोड़े जाने के मामले में आप ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी ने चांदनी चौक स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा है और अब जनता के आक्रोश से बचने के लिए आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है।
भाजपा की असलियत जनता के सामने न आ जाए और विरोध का सामना न करना पड़े, इसलिए भाजपा की एमसीडी ने दिल्ली पुलिस के संरक्षण में रात के अंधेरे में मंदिर को तोड़ा। उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिर को तोड़ने के लिए सीधे तौर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के बड़े नेता जिम्मेदार हैं। इस जघन्य अपराध के लिए इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पाठक ने कहा कि यह बात जगजाहिर है कि मंदिर को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने तोड़ा है और यह बात भी सभी जानते हैं कि एमसीडी में भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम ने कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा है कि मंदिर अतिक्रमित जमीन पर बना है और हम इस हनुमान मंदिर को तोड़ना चाहते हैं। जिस पर कोर्ट ने उन्हें तोड़ने की अनुमति दी।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भाजपा के बड़े नेता भी हैं और उत्तरी दिल्ली ननि में निगम पार्षद भी हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने ही कोर्ट में इस प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। कोर्ट ने अनुमति दे दी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली पुलिस के संरक्षण में इस मंदिर को तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम में भी भाजपा की सरकार है और संरक्षण देने वाली दिल्ली पुलिस भी भाजपा की है। पाठक ने कहा कि प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़ने के लिए सीधे तौर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता जिम्मेदार हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/bjp-ruled-mcd-dismantled-hanuman-temple-in-the-dark-of-night-now-accusing-aap-128093033.html