अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, दो घायल
खंड के गांव धुलावट में शनिवार को अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में 2 पुलिस जवानों के घायल होने व एक सरकारी वाहन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ और कार्रवाई में जुटी है। तावडू सदर थाना प्रभारी आईपीएस महेंद्र मीणा ने बताया कि शनिवार पुलिस को गांव धुलवाट पहाड़ में अवैध खनन होने की सूचना मिली।
जिसके बाद तावडू शहर थाना प्रभारी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को मौके पर एक ट्रैक्टर और कुछ लोग अवैध खनन करते हुए मिले। जिन्हें पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस पथराव में कई पुलिस जवान घायल हो गए और पुलिस का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर आरोपियों की तलाश में गांव में भारी पुलिस बल बुलाया गया जिन्होंने गांव में खोजबीन शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
घायल जवान अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने आते ही गांव के एक व्यक्ति पर लाठियों से वार किया जिससे वह एक खाई में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/news/police-team-attacked-to-stop-illegal-mining-two-injured-128108089.html