Latest Updates

ब्लॉगः वोटरों को पटाने के नकद, गांजा-अफीम, शराब... कहां से आता है इतना पैसा?

देश के चार राज्यों में चुनाव हो चुके हैं। पांचवें राज्य पश्चिम बंगाल में इस चुनाव का आखिरी दौर अभी चल रहा है। ये पांचो राज्य- तमिलनाडु, केरल, प. बंगाल, असम और पुडुचेरी- देश के सबसे संपन्न प्रदेश नहीं है और न ही ये सबसे बड़े हैं, लेकिन भ्रष्टाचार में इन्होंने सभी राज्यों को मात दे दी है। इस चुनाव के दौरान मतदाताओं को भ्रष्ट करने के लिए बांटा जाने वाला इतना सामान पकड़ा गया है कि उसका मूल्य चुनाव आयोग ने 1000 करोड़ रु. से भी ज्यादा बताया है। 2016 में जब इन्हीं विधानसभाओं के चुनाव हुए थे, तब चुनाव आयोग ने लगभग 200 करोड़ रुपये की चीजें जब्त की थीं। पिछले पांच साल में यह भ्रष्टाचार राशि पांच गुना हो गई। मतदाताओं को पटाने के लिए उम्मीदवारों ने नकद रुपया बांटने के अलावा गांजा-अफीम, शराब, कपड़े, बर्तन, नकली जेवर आदि कई चीजें अपने-अपने चुनाव-क्षेत्रों में जमा कर रखी थीं।

from Navbharat Times https://blogs.navbharattimes.indiatimes.com/nbteditpage/election-corruption-will-destroy-democracy/
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();