यूपी के शहीद जवानों के परिजनों को मिलेगी नौकरी, सीएम योगी ने की घोषणा... दो जवानों की हुई है शहादत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दो वीर जवानों की शहादत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है। हाथरस निवासी सेना के जवान सूरज पाल और आगरा के हरेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हाथरस निवासी सेना के जवान सूरज पाल और आगरा निवासी नौसेना के जवान हरेश कुमार सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि!प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों को 50- 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा जिलों की एक- एक सड़क का नामकरण भी शहीदों के नाम पर किया जाएगा। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दिवंगत सैनिकों के परिजनों के साथ खड़ी है। पैराशूट हादसे में गई सूरजपाल की जान लेह-लद्दाख में ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट हादसे में सूरजपाल पचौरी की जान गई। 30 वर्षीय सूरजपाल उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के नंदराम नगरीया गांव के रहने वाले थे। उनके पिता रामचरन पचौरी सहित परिवार के अन्य लोगों को जैसे ही सूरजपाल के शहादत की खबर मिली, पूरे गांव में मातम फैल गया। सूरजपाल की जान शनिवार को लेह लद्दाख में चल रही कमांडो ट्रेनिंग के दौरान सैन्य विमान के कूदते समय हुई। बताया गया कि विमान से नीचे उतरते समय सही समय पर सूरजपाल का पैराशूट नहीं खुला। ऐसे में उनकी मौत हो गई। विशाखापट्टनम में तैनात थे हरेश भारतीय नौसेना विशाखापट्टनम में तैनात आगरा के लाल हरेश कुमार सिंह का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। पहले मौत का अंदेशा हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा था, लेकिन डॉक्टरी परीक्षण में कमांडो हरीश की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई। हरेश के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हरेश के भाई विष्णु ने बताया कि वह अपनी दिनचर्या के अनुसार अपनी ड्यूटी करके तड़के सुबह साथियों के साथ दौड़ने के लिए वहां एक पहाड़ी पर निकल गए। दौड़ते-दौड़ते अचानक ही वह गिर पड़े और उनका निधन हो गया।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/administration/yogi-expressed-grief-overmartyrdom-of-two-up-jawans-this-big-announcement/articleshow/94137793.cms