मस्कट में उड़ान से ठीक पहले एयर इंडिया के प्लेन में लगी आग, इंजन से धुआं नजर आने के बाद हुई जानकारी, Video आया सामने
नयी दिल्ली: मस्कट में बुधवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के एक इंजन से आग और धुआं उठते हुए नजर आने के बाद 151 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस घटना की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना उस समय हुई जब कोच्चि जाने वाला बोइंग 737-800 विमान हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। अधिकारियों का कहना है कि विमान से बाहर निकालने के दौरान कुछ यात्रियों को खरोंच आयी। उनके अनुसार विमान में कुल 141 यात्री, चार शिशु एवं चालकदल के छह सदस्य थे। सोशल मीडिया पर वीडियो एवं तस्वीरों में मस्कट हवाई अड्डे पर खड़े इस विमान से धुंआ उठता नजर आ रहा है। एक बयान में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 141 यात्री सवार थे और उसे (स्थानीय समयानुसार) 11 बजकर 20 मिनट पर मस्कर से रवाना होना था। बयान में कहा गया है, ‘‘ जब वह टैक्सीवे पर था, तब एक अन्य विमान ने उसके एक इंजन से धुंआ उठते देखा। लेकिन कॉकपिट में आग की चेतावनी का संकेत नहीं था। पर्याप्त एहतियात बरतते हुए एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए चालक दल टैक्सीवे पर रूक गया और उसने अंदरूनी अग्निशामकों को सक्रिय किया।’’ यात्रियों को वापस लाने के लिए भेजा गया विमान एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यह कहा कि इस मामले की विनयामकीय अधिकारी एवं एअरलाइन के उड़ान सुरक्षा विभाग द्वारा जांच की जा रही है। नागर विमानन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहा है तथा जांच पूरी होने के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को मस्कट से वापस लाने के लिए राहत उड़ान की व्यवस्था की। ओमान के नागर विमान प्राधिकरण ने कहा कि विमान के एक इंजन में आग लग गयी थी। उसने ट्वीट किया, ‘‘ उड़ान भरने से पूर्व विमान में कुछ गड़बड़ी हो गयी और उसके एक इंजन में आग लग गयी, जिसपर यात्रियों को तत्काल निकालना जरूरी हो गया।’’ सभी यात्री सुरक्षित प्राथमिक सूचना के अनुसार विमान वीटी-एक्सजेड मस्कट से कोच्चि के लिए उड़ान संख्या IX 442 का संचालन कर रहा था। विमानतल पर एक इंजन में आग लग गयी तथा सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को टैक्सीवे पर उतारा गया। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि मस्कट हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पूरा सहयोग किया तथा यात्रियों को टर्मिनल भवन में लाया गया। उसने कहा कि किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई, बस कुछ यात्रियों को उतरते समय मामूली खरोंच आयीं।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/world/uae/air-india-express-aircraft-engine-caught-fire-at-muscat-airport-151-people-evacuated/articleshow/94205879.cms