फुटबॉल के मैदान पर 12 बार हुई है फ्रांस और अर्जेंटीना की टक्कर, देखें सभी मैचों की नतीजे
लुसैल: फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) फाइनल दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इवेंट में शामिल है। रविवार को लुसैल स्टेडियम में 2022 फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में 2 बार की चैंपियन अर्जेंटीना का सामना डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से होगा। फ्रांस ने भी दो बार वर्ल्ड कप जीता है। यानी इस बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम का यह तीसरा खिताब होगा। यह अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप मैच भी होगा।
हेड टू हेड क्या है रिकॉर्ड
अभी तक फुटबॉल के मैदान पर अर्जेंटीना और फ्रांस की टक्कर हुई है। इसमें अर्जेंटीना ने 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है। फ्रांस ने सिर्फ तीन मैच जीते हैं और तीन ड्रॉ रहे। दोनों का पहला मुकाबला 1930 में हुए पहले वर्ल्ड कप में हुआ था। उस मैच को अर्जेंटीना ने 1-0 से अपने नाम किया था। फ्रांस को अर्जेंटीना के खिलाफ पहली जीत 1971 में हुए इंटरनेशनल फ्रेंडली में मिली थी। उस मैच को फ्रांस ने 4-3 से अपने नाम किया था। फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच अब तक हुए मुकाबले15 जुलाई 1930- अर्जेंटीना 1-0 से जीता 3 जून 1965- मैच 0-0 से ड्रॉ रहा 8 जून 1971- फ्रांस 4-3 से जीता 12 जनवरी 1971- अर्जेंटीना 2-0 से जीता 25 जून 1972- मैच 0-0 से ड्रॉ रहा 18 मई 1974- अर्जेंटीना 1-0 से जीता 26 जून 1977- मैच 0-0 से ड्रॉ रहा 06 जून 1978- अर्जेंटीना 2-1 से जीता 26 मार्च 1986- फ्रांस 2-0 से जीता 07 फरवरी 2007- अर्जेंटीना 1-0 से जीता 11 फरवरी 2009- अर्जेंटीना 2-0 से जीता 30 जून 2018- फ्रांस 4-3 से जीताफ्रांस ने जीता था आखिरी मैच
2018 में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में फ्रांस को 4-3 से जीत मिली थी। वह टूर्नामेंट का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला था। फ्रांस के लिए किलियन एम्बाप्पे ने दो गोल किये थे। वह इस बार भी टीम का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में 5 गोल भी कर चुके हैं। मेसी उस मैच में कोई गोल नहीं कर पाए थे। लेकिन इस बार बेहतरीन लय में चल रहे हैं। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/football/fifa-world-cup/news/fifa-world-cup-2022-final-argentina-vs-france-head-to-head-records-hindi/articleshow/96286774.cms