Latest Updates

बिहार निकाय चुनाव: 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव ( Nagar Nikay Chunav ) के दूसरे चरण में 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में मतदान होगा। इस चरण में 23 जिलों में 7088 बूथों एवं 286 चलंत बूथों पर मतदान होगा। सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। इस चरण में 1665 पदों के लिए 11,127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें 14 वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भी ईवीएम के माध्यम से ही मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजेसेशाम 5 बजेतक होगा। वहीं, गया जिला की डोभी, फतेहपुर नगर पंचायत मेंअपराहन 3 बजे तक मतदान होगा। आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 61,94, 826 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें 32,60, 259 पुरुष मतदाता एवं 29,34, 317 महिला मतदाता और 250 अन्य मतदाता शामिल है।

पटना समेत 17 नगर निगमों में मतदान

बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पटना समेत बिहार के सभी 17 नगर निगमों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा 2 नगर परिषद और 49 नगर पंचायत में भी वोटिंग होगी। मतगणना 30 दिसंबर को होगी। दूसरे चरण में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद के कुल 1665 पदों के लिए मतदान होंगे। मुख्य पार्षद के लिए 68 और उप मुख्य पार्षद के लिए 68 पद हैं। पार्षद के लिए 1529 पद हैं। दूसरे चरण में 11884 प्रत्याशी मैदान में हैं।

चुनावी मैदान में हैं कुल 11,127 उम्मीदवार

निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 11,127 उम्मीदवारों में 5154 पुरुष और 5973 महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। दूसरे चरण में 5154 पुरुष उम्मीदवारों में वार्ड पार्षद के 4345, उप मुख्य पार्षद के 443, और मुख्य पार्षद के 366 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं, 5973 महिला उम्मीदवारों में वार्ड पार्षद की 5085, उप मुख्य पार्षद की 392 और मुख्य पार्षद की 496 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

फर्जी वोटिंग रोकने की भी की गई है व्यवस्था

निर्वाचन आयोग के अनुसार, शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान के लिए मतदाताओं के चेहरे से पहचान होगी। डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस एप के माध्यम से फर्जी वोटिंग रोकने की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस से मतदाता का सत्यापन किया जाएगा। आयोग के अनुसार, इस चरण में भी अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग कराई जाएगी।

एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी कंट्रोल रूम एक्टिव रहेगा। इसके अतिरिक्त निर्वाची पदाधिकारी और जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के टॉल फ्री नंबर 18003457243 पर शिकायत, सुझाव और सूचनाएं दर्ज की जाएगी।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/bihar/patna/bihar-nikay-chunav-voting-in-68-bodies-including-17-municipal-corporations/articleshow/96551867.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();