महंगाई पर चोट या कुर्सी की तैयारी? 500 रुपए सिलेंडर के बाद राजस्थान सरकार ने कर दी एक और बड़ी घोषणा
दौसा: राजस्थान में बजट पेश होने से पहले सीएम गहलोत जनता के बीच योजनाओं का पिटारा खोल रहे हैं। अलवर में 500 रुपए में सिलेंडर दिए जाने के ऐलान के बाद एक बार सीएम ने दौसा में बड़ी घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दौसा के खादी बाग में पहुंचे। इस दौरान उनका कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की सरकार की किचन खर्च कम करने के प्रयास में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि पूरा देश महंगाई से त्रस्त है। ऐसे में राजस्थान की सरकार यह परीक्षण करा रही है कि आखिर राजस्थान में लोगों को महंगाई से राहत कैसे दी जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने गरीबों को खाद्य किट वितरित किए जाने की योजना तैयारी की है। आगामी दिनों में राजस्थान की सरकार गरीबों को खाद्य किट वितरित कर सकती है। इस खाद्य किट में आटा- तेल, दालें व मिर्च- मसाला शामिल किए जाएंगे ताकि गरीबों का मासिक खर्च कम हो सके।
500 रुपए में गैंस सिलेंडर दिए जाने पर भी चर्चा
दौसा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गरीबों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। बाकी का खर्चा राजस्थान की सरकार वहन करेगी। वर्तमान में राजस्थान की सरकार करीब साढे़ पांच सौ रुपए प्रति सिलेंडर वहन करेगी और आगामी दिनों में यदि सिलेंडर महंगा होता है तो अधिक राशि भी सरकारी वहन करेगी। गरीबों को केवल 500 रुपए में ही सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने कहा कि गरीब किसी भी कैटेगरी में हो उसे सिलेंडर दिया जाएगा, उज्जवला कनेक्शन धारियों, बीपीएल परिवारों और अन्य गरीबों को भी 500 रुपए में ही सिलेंडर दिया जाएगा।3 लाख 55 हजार बेरोजगारों को मिली सरकारी नौकरियां
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से राहत देने के लिए सरकार की ओर से अब तक एक लाख पैंतीस हजार नौकरियां दी जा चुकी है। वहीं एक लाख पच्चीस हजार नौकरियां प्रोसेस में है। साथ ही आगामी दिनों में एक लाख नौकरियां देने की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कुल 3 लाख 55 हजार बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां दी जा रही है साथ ही गैर सरकारी क्षेत्र में भी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इन्वेस्ट राजस्थान का आयोजन किया गया था, जिसमें 11 लाख करोड रुपए के एमओयू साइन हुए हैं। ऐसे में जब उद्योगपति राजस्थान में आएंगे तो निश्चित रूप से लोगों को मिलेगा।from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/dausa/ashok-gehlot-announced-to-give-food-kit-to-poor-people-after-cylinder-scheme/articleshow/96406643.cms