लियोनेल मेसी ने सेमीफाइनल के लिए मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम
लुसैल: फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की टक्कर क्रोएशिया (Croatia vs Argentina) से है। क्रोएशिया की टीम ने 2018 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उसे फ्रांस के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी। वहीं लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना का 2014 के फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। तब उनका सामना जर्मनी के खिलाफ था। अब दोनों में से एक टीम इस बार भी फाइनल में पहुंच जाएगी।
मेसी के नाम बड़ा रिकॉर्ड
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने क्रोएशिया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। यह फीफा वर्ल्ड कप में उनका 25वां मुकाबला है। उन्होंने फीफा में सबसे ज्यादा मैच खेलने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर लोथर मथौस की बराबरी कर ली है। 1980 से 2000 के बीच जर्मनी और वेस्ट जर्मनी के लिए 150 मैच खेलने वाले मिडफील्डर लोथर ने 1982 में वर्ल्ड कप डेब्यू किया था। 1998 में उन्होंने अपना आखिरी वर्ल्ड कप मैच खेला था। जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज़ ने 24, इटली के पाओलो मालदिनी ने 23 और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 22 वर्ल्ड कप मैच खेले थे।2006 से खेल रहे मेसी
लियोनेल मेसी 2006 में अर्जेंटीना के लिए फीफा वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं। उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड कप मैच सर्बिया और मोंटेनेग्रो के खिलाफ खेला था। सब्स्टिट्यूट के रूप में मैदान पर उतरे मेसी ने इस मुकाबले के 88वें मिनट में गोल भी किया था। उनकी टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया था। उसके बाद से सभी वर्ल्ड कप में मेसी ने हिस्सा लिया है।2014 में थे बेस्ट प्लेयर
2014 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को 1-0 से हार मिली थी। लेकिन मेसी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया था। उन्होंने टूर्नामेंट के तीनों ग्रुप मैच में गोल किये थे। इसके साथ ही वह लगातार 5 फीफा वर्ल्ड कप में गोल असिस्ट करने वाले दुनिया के एकमात्र फुटबॉलर भी हैं।from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/football/fifa-world-cup/news/messi-has-equalled-all-time-world-cup-appearance-record-of-lothar-matthaus-25-games/articleshow/96207437.cms