Latest Updates

सिलेंडर पॉलिटिक्स: महंगाई की मार के बीच योगी आदित्यनाथ के बाद गहलोत ने खेला बड़ा दांव, जानें क्या है मायने

जयपुर: गरीबों को महंगाई से राहत पहुंचाने के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 10 कदम आगे चले हैं। योगी ने मार्च 2022 में ऐलान किया था कि उज्जवला योजना लाभार्थियों को होली और दिवाली पर एक-एक घरेलू गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में दो सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था। इधर गहलोत ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों से सालभर पहले उज्जवला योजना के लाभार्थियों और अन्य बीपीएल कार्ड होल्डर्स को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। गहलोत ने कहा कि 1 अप्रेल 2023 से 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा ताकि गरीबों को महंगाई से राहत मिले।

बड़ा चुनावी दांव साबित हो सकता है गहलोत की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह घोषणा आगामी विधानसभा चुनावों में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। चूंकि उज्जवला योजना के लाभार्थी अभी तक केन्द्र सरकार के साथ यानी बीजेपी के पक्ष के माने जा रहे थे लेकिन अब उन्हीं गरीब परिवारों को गहलोत बड़ी राहत देने जा रहे हैं। उज्जवला योजना के तहत केन्द्र सरकार 200 रुपए की सब्सिडी देती है लेकिन कई लोगों की शिकायत है कि उन्हें सब्सिडी नहीं मिल रही है। उधर उन्हीं गरीब परिवारों पर गहलोत सरकार ने दांव खेला है। प्रदेश में 69 लाख से ज्यादा उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं और करीब 5 लाख ऐसे बीपीएल हैं जो इस योजना से जुड़े हुए नहीं है। इस सभी 76 लाख परिवारों को अशोक गहलोत कांग्रेस से जोड़ना चाहते हैं। ऐसा कह सकते हैं कि बीजेपी के बड़े वोट बैंक को कांग्रेस अपने फेवर में करने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी की मौजूदगी में ऐलान किया गहलोत ने

सोमवार 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की मौजूदगी में यह बड़ा ऐलान किया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर के मालाखेड़ा में बड़ी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद थे। इनकी उपस्थिति में गहलोत ने ऐलान किया कि गरीब परिवारों को महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा। गहलोत ने कहा कि अगले बजट में इसके प्रावधान तय किए जाएंगे और 1 अप्रेल 2023 से साल में 12 घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिए जाएंगे। राजस्थान में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1056 रुपए है। ऐसे में 1056 रुपए का गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिए जाने पर हर परिवार को 556 रुपए का सीधा फायदा मिलेगा।

महंगाई देश में बड़ा मुद्दा, इसी पर दांव खेला गहलोत ने

बेरोजगारी और महंगाई देश के दो बड़े मुद्दे हैं। यही दोनों मुद्दे राहुल गांधी की यात्रा के उद्देश्यों में शामिल हैं। पिछले कई सालों से देश की जनता महंगाई से परेशान है। कोरोना काल के बाद लाखों लोगों के रोजगार चले गए और निजी सेक्टर में काम करने वालों की तनख्वाह कम कर दी गई। इसके बाद भी महंगाई लगातार बढती रही। इससे आम आदमी महंगाई से त्रस्त हो गया। गरीब परिवारों को राहत देने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह दांव काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि गहलोत की इस घोषणा का गरीब परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/yogi-adityanath-ujjwala-scheme-after-ashok-gehlot-announced-relief-in-gas-cylinders-price/articleshow/96380041.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();