Latest Updates

आज विधानसभा में आमने-सामने आ सकते हैं एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे! सर्दी के मौसम में बढ़ा नागपुर का सियासी पारा

नागपुर: महाराष्ट्र के (Uddhav Thackeray) और मौजूदा (Eknath Shinde) कल के दौरान आमने-सामने आ सकते हैं। उद्धव ठाकरे दो दिन के लिए नागपुर दौरे पर गए हुए हैं। शहर के रेडिसन ब्लू होटल में वह ठहरे हैं। सूत्रों की मानें तो उद्धव ठाकरे कल विधानसभा के कामकाज के सिलसिले में सदन में जाएंगे। ऐसे में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के आमने-सामने आने की पूरी संभावना है। विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन सत्र की शुरुआत आज से महाराष्ट्र (Maharashtra) की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में हो चुकी है। ऐसे में सत्ताधारी दल को घेरने की रणनीति विपक्षी दल बना रहे हैं। खास तौर पर उद्धव ठाकरे गुट इस मामले में ज्यादा सक्रिय नजर आ रहा है। नागपुर के होटल में उद्धव ठाकरे ने अपने तमाम विधायकों के साथ एक अहम बैठक की है। जिसमें आज विधानसभा में किस तरह से एक () पर निशाना साधा जाए, इसकी रूपरेखा तैयार की गई है। यह बैठक बीती शाम 6 बजे हुई थी। उद्धव ठाकरे की कल की बैठक के बाद आज सुबह नौ बजे महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) के तीनों दलों के नेताओं की अहम बैठक बुलाई गई है। यह बैठक विधानसभा में ही आयोजित की गई है। बैठक में सरकार को विभिन्न मुद्दों के जरिये घेरने की रूप रेखा तैयार की जाएगी। पहले दिन जमकर हुआ हंगामा विधानसभा सत्र के पहले ही दिन विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सदन की सीढ़ियों पर खड़े होकर पचास खोखे एकदम ओके के नारे लगाए गए। वहीं अधिवेशन के पहले दिन ही राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उनके पूरे मंत्रिमंडल की जमकर क्लास ली। राज्य के मंत्रियों द्वारा नए हथकंडे अपनाए जाने से अजित पवार काफी ज्यादा नाराज नजर आए। दरअसल कई मंत्री अपनी शर्ट की जेब पर पार्टी का चुनाव चिन्ह वाला बिल्ला लगाकर विधानसभा में आए थे। इसी बात पर अजीत पवार काफी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि आप लोग मंत्री हैं अगर मंत्री इस तरह की हरकतें करेंगे तो विधानसभा में अनुशासनहीनता बढ़ेगी। सदन का कामकाज शुरू होते ही अजित पवार बोलने के लिए खड़े हो गए। सबसे पहले उन्होंने मंत्रियों की शर्ट पर लगे हुए पार्टी के बिल्ले का मुद्दा उठाते हुए उन्हें जमकर फटकारा। उन्होंने एकनाथ शिंदे को भी घेरते हुए कहा कि आप राज्य के मुख्यमंत्री हैं।मुख्यमंत्री राज्य का होता है किसी एक पार्टी का नहीं। इसी प्रकार मंत्री भी राज्य के होते हैं किसी एक पार्टी विशेष के नहीं होते।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/politics/uddhav-thackeray-and-eknath-shinde-may-come-face-to-face-in-nagpur-assembly-session/articleshow/96348687.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();