आज IOB और IDBI Bank में अच्छी तेजी के संकेत, आप भी खेल सकते हैं दांव
नई दिल्ली : सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज हुई थी। निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। अमेरिकी केंद्रीय बैंक का ब्याज दरों (US Fed Interest Rates) को लेकर आक्रामक रुख बरकरार रहने का असर भारतीय शेयर बाजार में दिखा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1.40 फीसदी या 878 अंक गिरकर 61,799 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.32 फीसदी या 245 अंक की गिरावट के साथ 18,414.90 अंक पर बंद हुआ था। आज बाजार बैंक ऑफ इंग्लैंड और यूरोपियन सेंट्रल बैंक से मिले संकेतों पर अपनी प्रतिक्रिया देगा। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Indiabulls Housing, HUDCO, Mahindra CIE, Indian Bank और TVS Motor पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।इन शेयरों में मंदी का संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Union Bank of India, Tata Steel, GMR Airports, Dish TV और NLC India शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें UCO Bank, GIC, IOB, IDBI Bank और RCF शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Metropolis Health, Aarti Industries, Aurobindo Pharma और Keystone Realtors शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/share-market/share-news/share-market-prediction-bullish-sign-in-iob-and-idbi-bank/articleshow/96260684.cms