Jyothy Labs सहित इन शेयरों तेजी के दिख रहे संकेत, मुनाफा कमाने के लिए लगा सकते हैं दांव
नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को सकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद प्रमुख शेयर सूचकांक शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख सके। इसके चलते बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था। इससे पहले बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीतिक समिति की बैठक का ब्योरा जारी हुआ था, जिसका असर बाजार की धारणा पर पड़ा था। सकारात्मक शुरुआत के बावजूद 30 शेयरों वाला बीएसई (BSE) सेंसेक्स बढ़त बरकरार नहीं रख सका और कारोबार के अंत में 241.02 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,826.22 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.75 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 18,127.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी में नुकसान रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और भारती एयरटेल फायदे में रहे थे। व्यापक बाजारों में बीएसई स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत और मिडकैप 0.77 प्रतिशत गिर गया था। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे थे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट निचले स्तर पर बंद हुआ था। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Wockhardt, Jubilant Foodworks, Vijaya Diagnostics पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।इन शेयरों में मंदी का संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Yes Bank, Central Bank, Shree Renuka Sugars, RBL Bank और Bandhan Bank के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Jyothy Labs और Abbott India शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Tata Tele, Quess Corp, Lux, Borosil Renewables और Sheela Foam शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/share-market/share-news/signs-of-boom-are-visible-in-jyothy-labs-and-abbott-india-today-know-details/articleshow/96434067.cms