सेक्स की डिमांड करने वाले RTU प्रोफेसर को देर रात गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, इन सबूतों के आधार पर दबोचा
कोटा : शिक्षा नगरी कोटा में छात्रा की अस्मत मांगने के आरोप में पुलिस ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस केस में प्रोफेसर का दलाल बन कर उसका सहयोग करने वाले आरोपी छात्र अर्पित अग्रवाल को भी कोटा पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि एनबीटी से पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर ने की है। उन्होंने बताया है कि पीड़िता की रिपोर्ट और ऑडियो क्लिप्स के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की गई है। मामले की जांच चल रही है। अब गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कल गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार बदनियत इंसान है, जिसने षडयंत्रपूर्वक पहले पीड़िता को फाइनल ईयर के सेमेस्टर में फेल किया। इसके बाद छात्रा को पास करने के एवज में उस पर सेक्स करने का दबाव बनाया। इस काम में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार ने अपने ही स्टूडेंट और छात्रा के क्लासमेट स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल का सहयोग लिया। अर्पित अग्रवाल प्रोफेसर का दलाल बना हुआ था।
लंबे समय से छात्राओं को फेल कर रहा था प्रोफेसर
प्रोफेसर गिरीश परमार और दलाल स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल के बीच पीड़िता सहित अन्य कई छात्राओं को अपने जाल में फंसाने के ऑडियो क्लिप पुलिस के हाथ लगे हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि गिरीश परमार लंबे समय से छात्राओं को फेल करता है। फिर उन्हें पास करने के एवज में उनकी इज्जत मांगता है। उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ शिकायतें थाने तक पहुंची चुकी है।पीड़िता ने ठोस सबूत से करवाया प्रोफेसर को गिरफ्तार
प्रोफेसर परमार के केस में यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी ने पहले सामने आअ मामले को रफा-दफा करवा दिया था। ऐसे में आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार बचता रहा। कई गर्ल्स स्टूडेंट ने उसके खिलाफ शिकायत ही नहीं दी। इस वजह से आरोपी के हौसले बढ़ते गए। लेकिन अब पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को ठोस सबूत देते हुए उसे गिरफ्तार करवाया है। रिपोर्ट - अर्जुन अरविंदfrom https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/kota/police-arrested-rtu-professor-girish-parmar-and-broker-accused-student-arpit-agarwal/articleshow/96407573.cms