Latest Updates

हिमाचल के कर्मचारियों को लोहड़ी पर तोहफा! ओल्ड पेंशन स्कीम पर मुहर लगाएगी सुक्खू सरकार

शिमला: हिमाचल के 1 लाख 18 हजार कर्मचारियों को प्रदेश सरकार लोहड़ी पर बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रदेश की सुक्खू सरकार आज होने वाली पहली कैबिनेट की बैठक में पर मुहर लगाएगी। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद इसकी जानकारी दी है। कैबिनेट की पहली बैठक में प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार देने और 300 यूनिट बिजली मुफ़्त करने का फैसला भी लिया जा सकता है। लेकिन हिमाचल की 18 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को 1500 रुपए देने का फैसला इस बैठक में लिया जाएगा या नहीं इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा था कि हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम कैबिनेट की बैठक में दे देंगे। हमने पैसे का इंतजाम कर लिया है, लेकिन बकाया एरियर को अभी भूल जाओ, इसे देने में अभी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि को लागू करने के पीछे का मकसद सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करना है।हिमचाल की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद पैसे की जरूरत होती है। मैंने ओल्ड पेंशन देने की बात पहली बार अर्की के चुनाव में की थी। जब पुराने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन मिलती है तो 2003 के बाद वालों को क्यों नहीं? यह बात वोट के लिए नहीं कही थी। सभी कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा और स्वाभिमान देना सरकार का काम है। अब परिवार छोटे हो गए हैं। बच्चे काम के लिए बाहर चले जाते हैं और बुजुर्ग घर में रह जाते हैं।कर्मचारी किसी भी सरकार की रीढ़ होते हैं: सीएम सुक्खूमुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी किसी भी सरकार की रीढ़ होते हैं। उन्हीं के कठिन परिश्रम और सहयोग से राज्य सरकार अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को सही दिशा में क्रियान्वित कर सकती है। कर्मचारियों का स्वाभिमान लौटाने, सामाजिक सुरक्षा देने के लिए कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना पर फैसला लिया जाएगा। सीएम ने कर्मचारियों से कहा कि आज आपकी पुरानी पेंशन के पैसों का भी इंतजाम कर दिया जाएगा। ओपीएस लागू करने का ब्लू प्रिंट तैयारओपीएस को किस तरह से लागू किया जाना है उसके लिए प्रशासनिक अमला काफी पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ था। कांग्रेस सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने पहले ही कह दिया था कि ओपीएस को लागू करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/himachal-pradesh/shimla/sukhvinder-singh-sukhu-will-give-gift-of-old-pension-scheme-to-one-lakh-employees-of-himachal-pradesh/articleshow/96946565.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();