LIVE: आज PM मोदी का रोड शो, एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलें, देखें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
नई दिल्ली: जंतर मंतर से सटे एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में आज से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू होने जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस दौरान वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना है। खासकर आज दोपहर बाद से लेकर शाम तक ट्रैफिक पर ज्यादा असर पड़ सकता है। सोमवार को दोपहर में बीजेपी एक रोड शो आयोजित करने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके चलते पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। पीएम के मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जाएगा। इस वजह से शाम को कनॉट प्लेस, संसद मार्ग, अशोक रोड, जनपथ, विंडसर प्लेस, रफी मार्ग, पटेल चौक, जीपीओ, बाबा खड़क सिंह मार्ग और पंत मार्ग समेत आसपास की अन्य जगहों से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ सकता है। सुरक्षा कारणों से कुछ देर के लिए पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से एंट्री-एग्जिट को भी नियंत्रित किया जा सकता है। इस संबंध में लोगों को आगाह करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। लाइव अपडेट्स देखिए
LIVE: क्या है दिल्ली में पीएम मोदी के रोड शो का शेड्यूल?
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री का काफिला दोपहर 3 बजे बाद पटेल चौक पहुंचेगा। पीएम सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद वह अपनी गाड़ी से या पैदल चलकर संसद मार्ग के रास्ते जंतर मंतर की रेडलाइट से होते हुए बगल में जय सिंह रोड स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक जाएंगे। इस दौरान हजारों की तादाद में बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क के दोनों ओर खड़े होकर पीएम का अभिवादन करेंगे। दोपहर 12 बजे बाद ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो जाएगा। दोपहर 2 बजे से जय सिंह रोड, संसद मार्ग, विंडसर प्लेस से जीपीओ के बीच अशोक रोड, जनपथ से संसद मार्ग के बीच टॉलस्टॉय रोड, रेल भवन से संसद मार्ग के बीच रफी मार्ग, जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा। गाड़ियों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा, जिसके चलते लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/development/pm-modi-road-show-live-updates-delhi-traffic-police-advisory-route-and-diversion-plan/articleshow/97016169.cms