50, 100 नहीं, 199 शतक... दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेटर, जो बिना हेलमेट ही उड़ा देता था नींद
नई दिल्ली: मॉर्डन डे क्रिकेट में विराट कोहली, जो रूट और केन विलियमसन से बड़ा कोई नाम नहीं है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने लगभग एक ही समय पर अपने करियर की शुरुआत की थी और ये अपने दमदार खेल से छा गए लेकिन भारत के विराट कोहली को मौजूदा समय में सबसे आगे माना जा सकता है। विराट कोहली से पहले डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग जैसे क्रिकेटर भी हुए जिनकी महानता को आज भी पूरी दुनिया सलाम करती है।हालांकि क्रिकेट के एक इतिहास में एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा है जिसकी बराबरी ना तो ब्रैडमैन, ना सचिन और ना ही लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी कर सके। इस खिलाड़ी नाम है जॉन बैरी हॉब्स। इंग्लैंड के लिए खेलने वाले जॉन बैरी को क्रिकेट जगत में के भी नाम से भी जाना जाता है। हॉब्स के नाम क्रिकेट इतिहास के फर्स्ट क्लास मुकाबलों में सबसे अधिक रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अपने करियर में जैक हॉब्स कुल 834 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेल थे जिसमें उन्होंने 50.70 की औसत से 61760 रन बनाए। इस दौरान हॉब्स ने 199 शतकीय पारी खेली। दुनिया में और कोई भी क्रिकेटर इस तरह का कारनामा नहीं किया है। 46 साल की उम्र में हॉब्स जड़ा था शतकफर्स्ट क्लास में सिर्फ रनों का अंबार और शतकों का रिकॉर्ड ही नहीं, जैक हॉब्स सबसे अधिक उम्र में शतक जड़ने का कारनामा भी कर चुकी है। हॉब्स ने 46 साल में इंग्लैंड के लिए टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा किया था। हॉब्स 50 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलते रहे थे। इसी कारण उन्हें 'द मास्टर' का नाम दिया गया था। इसके अलावा ले नाइट की उपाधि पाने वाले पहले पेशेवर क्रिकेटर भी थे।हॉब्स के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल 61 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 5410 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 शतकीय पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 56.94 का रहा था। वहीं इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 211 रन का है। डॉन ब्रैडमैन भी हॉब्स हैं पीछेविश्व क्रिकेट में माना जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन से बड़ा क्रिकेटर नहीं हुआ। ब्रैडमैन अपने करियर में कुल 234 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 28067 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 117 शतक लगाए जबकि उनका औसत 95.14 का था। सिर्फ औसत के मामले में ही हॉब्स ब्रैडमैन से पीछे थे। वहीं टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन 52 मैच खेले जिसमें उन्होंने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं। टेस्ट में ब्रैडमैन के नाम 29 शतक दर्ज है।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/john-barry-hobbs-who-batter-the-sachin-tendulkar-virat-kohli-don-bradman-hit-199-centuries-scored-more-than-61-thousand-runs-in-first-class/articleshow/98097803.cms