Latest Updates

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद भी था हमले में शामिल, लगातार चला रहा था गोलियां

लखनऊ/प्रयागराज: एमएलए राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद का बेटा असद अहमद शामिल था। वारदात के सीसीटीवी फुटेज से असद अहमद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अरमान की शिनाख्त हो गई है। अभी तक हमले में सात लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। बाकी तीन की भी शिनाख्त करवाई जा रही है। उधर, उमेश की पत्नी जया की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली।एफआईआर में गुजरात की जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटों समेत उसके करीबी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम को आरोपित बनाया है।अतीक के एक बेटे और उसके साथियों को एफआईआर में मुख्य आरोपित जबकि अन्य को साजिशकर्ता बनाया गया है। एफआईआर में आरोप है कि राजू पाल हत्याकांड में गवाही और अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज करवाए जाने के कारण उमेश पाल की हत्या करवाई गई है।एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश लखनऊ मुख्यालय की टीम के साथ प्रयागराज में ही डेरा डाले हुए हैं। हमलावरों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ समेत 10 टीमें लगाई गई हैं। हमलावरों के भागने के सभी संभावित रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास की दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।

कई लोग हिरासत में लिए गए

मौके से बरामद खोखे की फरेंसिक जांच की जा रही है। शुक्रवार रात से ही एसटीएफ और पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। प्रयागराज के साथ ही आसपास के कई जिलों में पुलिस की टीमों ने छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, शुक्रवार रात हिरासत में लिए गए अतीक अहमद के दो बेटों एहजम और आबान समेत सात लोगों और अतीक की पत्नी शाइस्ता से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/allahabad/umesh-pal-murder-update-atiq-ahmed-son-asad-firing-crime-spot-cctv-footage-found-prayagraj-up-news/articleshow/98242041.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();