बंगाल पहुंचे गुलाम नबी आज़ाद ने ममता बनर्जी की तारीफों के बांधे पुल, कहा- कोलकाता सबसे स्वच्छ और अनुशासित
कोलकाता: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी (Gulam Nabi Azad) आजाद ने शनिवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम में शिरकत के यहां कार्यक्रम में की। डेमोक्रेटिक आज़ाद पार्टी (डीएपी) के प्रमुख ने राज्य में आकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जमकर तारीफ की। आजाद ने कहा कोलकाता सबसे स्वच्छ और अनुशासित शहर है। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लोगों को चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं। यह शहर बहुत ही साफ-सुथरा हैं। दरअसल गुलाम नबी आजाद, हकीम अजमल खान 155वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद भी शामिल हुए।
सबसे स्वच्छ और अनुशासित शहर
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं अक्सर ही कोलकाता आता रहता है। मुझे कोलकाता बहुत पसंद है। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कर रहीं है। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोलकाता सबसे स्वच्छ और अनुशासित शहर हैं। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैंने कोलकाता के डॉक्टरों से बात की उनका कहना है कि यहां चिकित्सा की सुविधाएं बहुत अच्छी है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं। खासकर कोलकाता नगर निगम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बेहतर तरीके से इस शहर का ट्रैफिक संभाला है।कोलकाता से पुराना जुड़ाव
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोलकाता से जुड़ी हुई उनकी पुरानी यादें। यह शहर हमेशा ही उन्हें खुश करता है। कोलकाता वह शहर है जहां गरीब भी है। यहां अभी कम पैसे में खाना मिल जाता है। वहीं यूनानी दवाओं के के बारे में कहा कि यूनानी दवाइयों की गुणवत्ता के बारे में बात की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनानी मेडीसिन दूसरी एलोपैथिक दवाइयों की तरह नुकसान नहीं है। यह साइड इफेक्ट नहीं करती। हकीम अजमल खान यूनानी मेडीसिन के बड़े डॉक्टर थे। जिन्होंने यूनानी दवाओं का बहुत प्रचार किया।from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/west-bengal/kolkata/ex-cm-of-jammu-kashmir-gulam-nabi-azad-praises-mamata-banerjee-for-cleanestand-city/articleshow/97828320.cms