Latest Updates

ताजमहल के पास बने शाहजहां पार्क का नाम बदलने को लेकर बैकफुट पर योगी के मंत्री

सुनील साकेत, आगरा: ताजमहल के पास के शाहजहां पार्क का नाम बदलकर गीता गोविंद वाटिका करने के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सफाई दी है। शाहजहां पार्क के नाम को बदलने पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करके कहा है कि उन्होंने जोनल पार्क के नाम को बदलने का प्रस्ताव दिया था ना कि शाहजहां गार्डन के नाम का। उन्होंने कहा कि मीडिया में यह चर्चा है कि उन्होंने शाहजहां गार्डन का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा है, जबकि उन्होंने आगरा के जोनल पार्क का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा था। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा है कि ताजनगरी के 19 एकड़ के जोनल पार्क के नाम बदलने की सिफरिश की थी। उन्होंने कहा कि जोनल पार्क काफी बड़ा पार्क है। उसको डेवलेप करके उसे गीता गोविंद वाटिका पार्क बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ये ब्रजभूमि है। हम लोग श्रीकृष्ण से संबंध रखते हैं। पार्क सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनाया जाए। कृष्णकालीन कदम, कनील आदि वनस्पति स्थापित किए जाएं। उन्होंने लगभग एक से डेढ़ एकल में आकाशीय मंच बनाया जाएं जहां पर कृष्ण लीलाएं कराई जाएं। स्पष्टीकरण देकर वीडियो किया जारीकैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में जिलाधिकारी नवनीत चहल समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने अपने दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों और गंगाजल परियोजना को लेकर चर्चा की थी। उन्होंने सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बयान किया है कि किसी कारण गलत सूचना प्रसारित हो गई है। वे इसका स्पष्टीकरण देते हैं।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/agra/minister-yogendra-upadhyay-on-backfoot-for-renaming-shahjahan-park-near-taj-mahal/articleshow/98130037.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();