Drone, बॉडी वार्न कैमरा वाला ड्रेस... कासगंज जेल लाए गए अब्बास अंसारी पर नजर के लिए ये व्यवस्था
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जेल की सुरक्षा अचानक चाक-चौबंद कर दी गई है। इसका कारण है कि यहां पर मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ विधायक अब्बास अंसारी को लाया गया है। चित्रकूट जेल से अब्बास अंसारी का ट्रांसफर कासगंज जेल में हो गया है। अब अब्बास अंसारी की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखने के लिए व्यवस्था पुख्ता की गई है। चित्रकूट जेल में पत्नी निकहत अंसारी के साथ अवैध तरीके से मुलाकात मामले के बाद जेल ट्रांसफर का आदेश आया। वे चित्रकूट से कासगंज पहुंच गए। अब कासगंज जेल में उनकी निगरानी व्यवस्था को बेहतर किया गया है। मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए जाने की तैयारी की गई है। इसके अलावा अब्बास की बैरक में लगाए जाने वाले बंदी रक्षकों को बॉडी वॉर्न कैमरा से लैस करने की तैयाारी की गई है।अब्बास अंसारी की सुरक्षा में तैनात होने वाले बंदीरक्षक बॉडी वॉर्न कैमरा वाला ड्रेस पहन कर ड्यूटी करेंगे। इसकी रिकॉर्डिंग जेल में बने कंट्रोल रूम में होगी। लखनऊ के जेल मुख्यालय में लगी वीडियो वॉल में बैठे अधिकारी भी अब्बास के पल-पल की गतिविधि पर नजर रख सकेंगे। सोमवार को डीजी जेल आनंद कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके बाद उनकी निगरानी बढ़ाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत के साथ उनके अवैध तरीके से मुलाकात हो रही थी। चित्रकूट डीएम और एसपी की छापेमारी के दौरान अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत के पास मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामान मिले थे। अब्बास अंसारी की पत्नी के साथ अवैध मुलाकात का मामला खुलने के बाद उन्हें कासगंज जेल स्थानांतरित कर दिया गया है। डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि अब्बास पर कड़ी नजर रखने के लिए कासगंज जेल में ड्रोन कैमरा लगाया जाएगा। यह कैमरा हवा में रहकर जेल के भीतर की गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसकी निगरानी जेल मुख्यालय से होगी। डीजी जेल ने कहा कि कासगंज जेल प्रशासन को 5 बॉडी वॉर्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। अब्बास की बैरक में प्रतिनियुक्त होने वाले बंदीरक्षकों को बॉडी वार्न कैमरे लगी वर्दी को पहनकर ड्यूटी करनी होगी। इसके अलावा मुलाकात घर, जेल के मुख्य गेट और अन्य संवेदनशील जगहों पर लगे बंदीरक्षक भी इस बॉडी वार्म कैमरे लगी वर्दी को पहनकर ड्यूटी करेंगे। इसकी रिकॉर्डिंग भी होगी। अब्बास की निगरानी में लगने वाले बंदीरक्षकों की ड्यूटी रोस्टर के जरिए लगेगी। हर महीने बंदी रक्षकों की ड्यूटी बदली जाएगी। तेजतर्रार और साफ-सुथरी छवि वाले जेल करनी और अधिकारी को ही अब्बास की सुरक्षा में लगाए जाने का निर्देश दिया गया है।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/kasganj/up-news-in-hindi-drone-cameras-and-body-worn-cameras-wearing-personnel-monitor-abbas-ansari-in-kasganj-jail/articleshow/98102529.cms