संजीवनी फ्रॉड केस में केंद्रीय मंत्री शेखावत पर गहलोत ने साधा निशाना, बताई उन्हें Z सिक्योरिटी मिलने की वजह
जोधपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे है। यहां रविवार को सर्किट हाउस में संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी के पीड़ितों से उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान पीड़ितों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से सहयोग की मांग की। इनसे मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर हमला बोला। गहलोत ने कहा कि संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी में करोड़ों रुपए की हेराफेरी की है। इससे पीड़ित लोग इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की संलिप्तता का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भी सदन में शेखावत को अभियुक्त कहा था, जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार से जेड सिक्योरिटी ली है।
गहलोत बोले- यदि उन्हें खतरा था तो हमें बताते
गहलोत ने कहा कि आखिर ऐसी क्या परिस्थिति रही कि उन्हें जेड सिक्योरिटी दी गई, यदि उन्हें किसी से खतरा था तो इस संबंध में पहले उन्हें हमें बताना चाहिए था । हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराते। ऐसा लगता है इस मामले में एसओजी की गिरफ्तारी के डर से उन्हें सिक्योरिटी उपलब्ध कराई गई है। गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से आग्रह किया है कि इस मामले में उन्हें आगे आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और पीड़ितों की राशि वापस दिलाने के लिए सहयोग करना चाहिए। वहीं उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मांग की है कि यह सभी सहकारी समितियां सहकारिता विभाग के अधीनस्थ आती है, जिसके वह मंत्री हैं, उन्हें भी इन पीड़ितों की पीड़ा को समझते हुए न्याय दिलाए। गहलोत ने कहा कि गृह मंत्री को इस मामले की जानकारी जुटाकर इन सभी पीड़ितों की डूबी हुई राशि को वापस दिलाना चाहिए। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो भी सहयोग होगा, वह सहयोग किया जाएगा।रिपोर्ट : ललिता व्यासfrom https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jodhpur/ashok-gehlot-attacked-on-gajendra-singh-shekawat-on-sanjevini-credit-co-operative-case/articleshow/98071737.cms