गोरेगांव मेट्रो से वेस्टर्न रेलवे के राम मंदिर स्टेशन के बीच बनेगा फुटओवर ब्रिज, जानिए कब से शुरू हो रहा काम
मुंबई: (एमएमआरडीए) ने मेट्रो स्टेशन को रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण का निर्णय लिया है। 635 मीटर लंबे और 4 मीटर चौड़े एफओबी के निर्माण पर करीब 57.93 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एमएमआरडीए करीब 100 मीटर एफओबी के निर्माण पर 9 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।मेट्रो-7 कॉरिडोर पर यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए नए एफओबी निर्माण का कार्य अगले महीने से आरंभ हो जाएगा। यह एफओबी गोरेगांव मेट्रो स्टेशन से वेस्टर्न रेलवे के राम मंदिर स्टेशन के बीच होगा। एफओबी तैयार करने के लिए मे. नीरज सीमेंट स्ट्रक्चरल्स लिमिटेड व मे. फोर्स कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. कंपनी का चयन कर लिया गया है।पैसे घटा कर अलॉट हुआ टेंडरएफओबी निर्माण के लिए जारी ई-टेंडर में तीन कंपनियों ने रुचि दिखाई थी। टेंडर में सबसे कम 61 करोड़ रुपये की बोली मे. नीरज सीमेंट ने भारी थी। वहीं, टेंडर अलॉट करने से पहले एमएमआरडीए के सलाहाकार ने एफओबी के निर्माण पर करीब 57. 93 करोड़ रुपये (वस्तु व सेवा कर छोड़ कर) खर्च होने का अनुमान लगाया गया था। सलाहाकार के अनुमान से अधिक की बोली आने पर कंपनी के साथ चर्चा कर बोली की राशि कम करवाई गई। एमएमआरडीए के अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद कंपनी ने 57.93 करोड़ रुपये (वस्तु व सेवा कर छोड़ कर) एफओबी के निर्माण के लिए तैयार हो गई।होगी यह सुविधाएमएमआरडीए के मुताबिक, एफओबी पर एस्कलेटर, सीढ़ी, सीसीटी कैमरा और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। अंधेरी (पूर्व) से दहिसर (पूर्व ) के बीच 16 किमी के रूट पर मेट्रो-7 दौड़ रही है। मेट्रो-7 को दहिसर से डीएन नगर के बीच चल रही मेट्रो-2ए कॉरिडोर से जोड़ा गया है। दोनों कॉरिडोर के 35 किमी के रूट पर रोजाना करीब 1.50 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। एफओबी के लिए 210 करोड़ का बजटएमएमआरडीए की 151 बैठक में मेट्रो-7 कॉरिडोर के मार्ग पर एफओबी तैयार करने के लिए 210.71 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। मेट्रो के स्टेशनों को एफओबी के जरिए लोकल ट्रेन से कनेक्ट पर एमएमआरडीए लोकल के यात्रियों को मेट्रो की तरफ आकर्षित करने की योजना पर काम कर रही है। ब्रिज के बन जाने से लोकल ट्रेन से उतार यात्री सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जल्द अन्य लोकल ट्रेन के स्टेशन को भी एफओबी के जरिए जोड़ा जाएगा।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/development/mmrda-to-construct-foot-over-bridge-between-goregaon-metro-to-ram-mandir-station-of-western-railway/articleshow/98679494.cms