'राहुल गांधी मेच्योर नहीं, कांग्रेस के अंत की शुरुआत छिंदवाड़ा से ही करेंगे...' कमलनाथ के 'गढ़' गरजे CM शिवराज
छिंदवाड़ा: ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि छिंदवाड़ा में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम होगा। छिंदवाड़ा से ही कांग्रेस के राजनीति अंत शुरुआत करेंगे। सभी कार्यकर्ता ऐसा संकल्प लें कि कांग्रेस को गड्ढा खोदकर गाड़ दे। 25 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री के छिंदवाड़ा दौरे की तैयारियों को देखने के लिए सीएम शिवराज छिंदवाड़ा पहुंचे थे। वहीं के लंदन में दिए बयान की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी मेच्योर नहीं हैं, वे एक अपरिपक्व नेता हैं, जिन्हें कांग्रेस का नेतृत्व जबरन राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुला है। सीएम चौहान ने कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनसे ज्यादा समझदार तो भाजपा का बूथ कार्यकर्ता है। राहुल पर सदन से अनुपस्थित रहने और राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाते हुए उन्होंने आगे कहा कि राहुल संसद में बोलने के समय विदेश चले जाते हैं। विदेश में देश का अपमान करना, देश की आलोचना करना क्या राष्ट्रद्रोह नहीं है? उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी की ओर दिल्ली में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोले गए शब्दों के लिए भी कांग्रेस सांसद की आलोचना की। उन्होंने कहा कि, 'आश्चर्य की बात है कि राहुल बाबा यह बोल रहे हैं कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं। दुर्भाग्य से सांसद होने का क्या मतलब है ? क्या यह संसद का अपमान नहीं है ? संसद में भेजने वाली जनता का अपमान नहीं है ? क्या यह भारत के लोकतंत्र का अपमान नहीं है ?'
राहुल गांधी ने संविधान का अपमान किया: शिवराज
शिवराज ने आगे कहा कि, 'राहुल गांधी ने लोकतंत्र के पवित्र मंदिर का अपमान किया है। उन्होंने भारत के संविधान का अपमान किया है। उन्होंने जनता की आस्था और विश्वास पर चोट की है। अजीब नेता हैं ये जब संसद में बोलना चाहिए तो विदेश भाग जाते हैं, कई बार बिना बताए भी गायब हो जाते हैं। वो विदेश में जाकर देश की आलोचना करते हैं। प्रधानमंत्री के विरोध में ऐसे अंधे हो गए कि देश का विरोध करते हैं।''क्या राहुल के बयान से सहमत हैं कमलनाथ-दिग्विजय'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने गृह राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि इन दोनों नेताओं को यह बताना चाहिए कि क्या वे राहुल गांधी के इन बयानों से सहमत हैं? भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि जब तक राहुल गांधी अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांगते है तब तक उनका यह अभियान देश भर में जारी रहेगा।from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/chhindwara/shivraj-singh-chouhan-in-chhindwara-congress-kamal-nath-the-end-rahul-gandhi-immature/articleshow/98761416.cms