Latest Updates

मोहम्मद शमी-हसीन जहां लव: चीयरलीडर को दिल दे बैठे थे मोहम्मद शमी, ऐसे IPL में परवान चढ़ा प्यार

नई दिल्ली: तेज गेंदबाज मौजूदा भारतीय टीम के सीनियर सदस्यों में से एक हैं। अपनी दमदार खेल से वह टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण की मजबूत कड़ी बन चुके हैं। खास तौर से टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में तो उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। क्रिकेट की पिच पर तो शमी ने बेशक सफलता के झंडे गाड़े हैं लेकिन उनका निजी जीवन काफी असफल रहा है। टीम इंडिया और इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी धमाकेदार प्रदर्शन कर स्टार बने शमी की उनकी पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है।शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। हालांकि उनकी शादी अधिक नहीं दिनों तक चल सकी और दोनों एक दूसरे से अभी अलग रह रहे हैं। शमी और हसीन जहां के विवाद के अलावा लव स्टोरी भी काफी खास रही हैं। दरअसल शमी की हसीन जहां से पहली मुलाकात साल 2012 में आईपीएल मैच के दौरान हुई थी। हसीन जहां आईपीएल में चीयरलीडर के चौर काम करती थी। दोनों ने एक दूसरे को दो साल डेट करने के बाद शादी कर ली।साल 2018 में हसीन जहां लगाए शमी पर कई गंभीर आरोप2014 में शादी के बाद शमी और हसीन जहां खुशी खुशी रह रहे थे। चार साल तक चले इस शादी में अचानक 2018 में हसीन जहां ने शमी पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए। सबूत के तौर पर उन्होंने शमी के कुछ चैट को भी मीडिया के सामने रखा। हसीन जहां के इन आरोपों में घरेलू हिंसा, अवैध संबंध और मैच फिक्सिंग का मामला भी था। इस आरोप के बाद तो मानों शमी जीवन में तबाही मच गई।वहीं शमी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया। हसीन जहां के आरोपों का सिलसिला यहीं पर नहीं रुका उन्होंने शमी की मां और उनके भाई पर भी यह आरोप लगाया कि वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पहले शादीशुदा थी हसीन जहांशमी और हसीन जहां के बीच जब विवाद हुआ था तो उनके पहले से शादीशुदा होने की बात सामने आई। शमी से पहले हसीन जहां की शादी शेख सैफुद्दीन नाम के एक शख्स से हुई थी। हालांकि दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया था। बताया जाता है कि पहले पति से हसीन जहां की दो बेटियां भी थी। हालांकि मॉडलिंग में करियर बनाने की चाह में उन्होंने पहले पति को छोड़ दिया। हसीन जहां ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की थी और वह आत्मनिर्भर बनना चाहती थीं।पहले पति से तलाक के बाद हसीन जहां ने मॉडलिंग के कुछ प्रोजेक्ट्स में काम भी कि फिर वह आईपीएल में चीयरलीडर के तौर पर जुड़ी जहां उनकी मुलाकात शमी से हुई और दोनों प्यार में पड़ गए। हसीन जहां ने पति मांगे 10 मासिक गुजारा भत्तासाल 2018 में अनबन के बाद हसीन जहां मोहम्मद शमी ने 10 लाख मासिक गुजारा भत्ता की मांग की। हालांकि शमी ने कोर्ट में इसको चुनौती दी। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने फैसला दिया कि शमी को 1 लाख 30 हजार मासिक गुजारा भत्ता देना होगा। 50 हजार हसीन जहां के लिए जबकि 80 हजार उनकी बेटी के खर्च के लिए।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/mohammed-shami-haseen-jahan-love-story-ipl-cheerleader-mother-of-2-children-now-they-separated/articleshow/98999862.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();