Latest Updates

LIVE: आज अजीत डोभाल बोलेंगे और SCO देशों के NSA सुनेंगे, शायद पाकिस्‍तान को भी मिले सबक

नई दिल्‍ली: SCO देशों के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक बुधवार से शुरू हो रही है। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की अध्यक्षता भारत के पास है। आज NSA अजीत डोभाल का संबोधन होगा, उसके बाद चर्चा का दौर शुरू हो जाएगा। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि पाकिस्तान ने भी SCO की NSA मीटिंग में हिस्सा लेने का फैसला किया है। यह नहीं क्लियर है कि किस मोड से पाकिस्‍तानी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे। SCO सदस्‍य देशों के NSAs के सामने डोभाल आतंकवाद पर बात कर सकते हैं। अफगानिस्‍तान की जमीन का आतंक के लिए इस्‍तेमाल नहीं होना चाहिए, यह भी दोहरा सकते हैं। NSA बैठक से इतर डोभाल सदस्‍य देशों के समकक्षों संग अलग से बातचीत भी कर सकते हैं। रूस के NSA निकोलाई पत्रुशेव के साथ डोभाल की खास मीटिंग संभव है। चीन और रूस की बढ़ती नजदीकियों से भारत और रूस के रिश्‍ते पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। रूस से अहम हथियारों की डिलीवरी में देरी की खबरें हैं। SCO की अगली अहम बैठक सदस्‍य देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच होगी। यह बैठक भी नई दिल्‍ली में आयोजित की जाएगी।

SCO क्या है? कौन-कौन से देश हैं सदस्य?

SCO में भारत और पाकिस्तान के अलावा चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्‍तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। इसके अलावा चार ऑब्जर्वर देश- अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया हैं। छह डायलॉग पार्टनर- आर्मीनिया, अजरबैजान, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका और तुर्की हैं।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/india/sco-national-security-advisers-meeting-today-live-updates-nsa-ajit-doval-speech-pakistan-may-attend/articleshow/99074254.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();