Mamata Banerjee: मिशन 2024 के लिए सारे दल साथ आएं... ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया 'दुशासन'
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के सभी राजनीतिक दलों से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर बीजेपी से लड़ने का आग्रह किया। ममता बनर्जी ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी सभी धर्मों के लोगों को भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के वास्ते एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा 2024 के संसदीय चुनाव में देश के नागरिकों और बीजेपी के बीच की लड़ाई होगी। राज्य के प्रति केंद्र सरकार के कथित भेदभावपूर्ण रवैये के विरोध में कोलकाता में दो दिवसीय धरना शुरू करने वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बीजेपी को 'दुशासन' करार देते हुए कहा कि इसने 'एलआईसी और एसबीआई को बेचकर देश को बर्बाद कर दिया है।'
'सभी दल साथ आएं'
उन्होंने कहा, 'भारत में हर राजनीतिक दल को इस बीजेपी सरकार को हटाने के लिए एकजुट होना चाहिए। 'दुशासन' बीजेपी को हटाओ और देश के आम आदमी और भारतीय लोकतंत्र को बचाओ।'from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/west-bengal/kolkata/mamata-banerjee-sits-on-dharna-and-appeals-to-come-together-all-opposition/articleshow/99097335.cms