बाजार पर दिखेगा फेडरल रेट काअसर, SRF समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेजी
नई दिल्ली: अमेरिकी केंद्रीय बैंक (Federal Reserve) ने बुधवार को देर रात ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ोतरी कर दी। फेडरल ने इस बार ब्याज दर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी उस वक्त की गई है, जब अमेरिका भीषण बैंकिंग संकट (Banking Crisis) से जूझ रहा है। केंद्रीय बैंक ने साफ कहा कि उनका फोकस महंगाई रोकना है और आने वाले दिनों में कुछ और सख्ती की जा सकती है। फेडरल ने संकेत दिया है कि अगर दो बैंक दिवालिया नहीं होते तो वो ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला टाल सकता था। इस फैसले के बाद नीतिगत ब्याज दरें (Policy Rates) 4.75 फीसदी से बढ़कर 5 प्रतिशत हो गई हैं। फेडरल के फैसले का असर भारतीय पर भी देखने को मिलेगा। आज बाजार पर इसका असर देखने को मिल सकता है। फेड की ब्याज बढ़ोतरी का असर अमेरिकी बाजार पर तुरंत दिखने लगा। S&P 500 फेडरल की बैठक शुरू होते ही 0.3% गिर गया।
भारतीय शेयर बाजार का हाल
फेड रेट बढ़ने से भारत के बाजार (Indian Stock Exchanges) पर असर पड़ेगा। ऐसा होने पर विदेशी निवेशक (Foreign Investors) भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालकर अमेरिकी बाजार में लगाने लगते हैं। बाजार से पैसे निकलने पर शेयर गिरने लग जाता है। स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट आने लगती है। बुधवार को शेयर की बात करें तो बीएससी सेंसेक्स 0.24 फीसदी की बढत के साथ 58,214.59 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 17,142.55 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को निवेशकों ने 1.06 लाख करोड़ की कमाई की। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा सन फर्मा, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी आई। जबकि एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी और एचसीएल के बैंकों के गिरावट देखने को मिली।इन शेयरों में तेजी की उम्मीद
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज SRF, महाराष्ट्र सीमलेस, आदित्य बिड़ला कैपिटल, Strise Pharma Science के शेयरों में तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। इससे शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। तेजी की तरह ही यह मंदी का भी संकेत देता है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/share-market/share-news/stock-market-prediction-us-fed-rate-hike-effect-share-market-srf-among-4-stock-recommendations-for-thursday/articleshow/98924088.cms