Latest Updates

UP की 80 लोकसभा सीटों का सर्वे आया सामने, अगर आज हो जाएं चुनाव तो जानिए किसकी बनेगी सरकार

लखनऊ: मैट्रिज कंपनी ने यूपी की जनता से बात करके टीवी न्यूज चैनल एबीपी के लिए सर्वे किया है। यह सर्वे यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 7 से 22 मार्च के बीच का किया गया। सर्वे कंपनी के मुताबिक इसमें 80 हजार 6सौ लोगों की राय ली गई है। सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है. वहीं इस सर्वे में यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर भी जनता का मूड जाना गया है। सर्वे के मुताबिक प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी प्लस को 67-73, सपा प्लस को 3-6, बीएसपी को 0-4, कांग्रेस को 1-2 सीट मिलती हुई दिख रही है। इसके साथ ही प्रदेश में बीजेपी प्लस को 63 प्रतिशत, सपा प्लस को 19 प्रतिशत, बीएसपी को 11 प्रतिशत, कांग्रेस को 4 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं।

क्या कहता है साल 2019 के लोकसभा का आंकड़ा

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों के गणित पर नजर डालें तो इसमें बीजेपी प्लस को 64 सीटों पर जीत मिली थी। इसके साथ ही बसपा को 10, सपा-रालोद को 5 और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी। वहीं वोट शेयर की बात करें तो साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा पर बीजेपी को 43.8 प्रतिशत, सपा प्लस को 36.7 प्रतिशत, बसपा को 12.9 प्रतिशत और कांग्रेस को 2.3 प्रतिशत वोट मिला था।

क्या है ताजा सर्वे

सर्वे के मुताबिक पश्चिमी यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्लस को 18-27 सीटें मिल सकती हैं। वहीं सपा प्लस को 02-05 सीटें मिलने की उम्मीद बतायी गई है। वहीं मायाबती की बीएसपी प्लस को 0-1 सीट मिलते हुआ दिखाया जा रहा है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/politics/election-survey-of-80-lok-sabha-seats-of-uttar-pradesh-came-out-know-how-many-seats-bjp-sp-and-bsp-are-getting/articleshow/99003236.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();