Latest Updates

मोदी सरनेम केस के फैसले को आज सूरत कोर्ट में चुनौती देंगे राहुल, ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

अहमदाबाद: कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) मोदी मानहानि केस में आज दो साल की सजा के खिलाफ अपील दाखिल करेंगे। वह दोपहर बाद आज सूरत की कोर्ट यह अपील दायर करेंगे। राहुल अपनी याचिका में निचली कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे और इस फैसले को गलत बताते हुए राहत की मांग करते रोक लगाने की मांग करेंगे। अगर सेशन कोर्ट से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा पर रोक लगाई जाती है तो उनकी लोकसभा की सदस्यता बच सकती है। नहीं तो राहुल गांधी को फिर ऊपरी अदालत में जाना पड़ेगा। राहुल गांधी के साथ दिल्ली से वरिष्ठ नेताओं की टीम भी सूरत पहुंचेगी। इसमें राहुल गांधी के वकील और अन्य वरिष्ठ नेता रहेंगे। प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली से दोपहर 12:30 बजे के करीब रवाना होंगे और सीधे सूरत एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से वह सूरत के आठवा लाइंस पहुंचेंगे। इसके बाद सूरत जिला एवं सत्र न्यायालय में जाकर अपील दाखिल करेंगे। उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी नेता के सी वेणुगोपाल रहेंगे। इतना ही नहीं इस मौके पर हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। तो वहीं (जीपीसीसी) के नेता और कार्यकर्ता जिला सेशन कोर्ट पास पूजा अभिषेक अपार्टमेंट के सामने मौजूद रहेंगे। नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी की हौसला अफजाई करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकाेर समेत तमाम नेता इसी स्थान पर रुकेंगे। तो वहीं दिल्ली से कई नेता राहुल के साथ ही सूरत पहुंचेंगे। 23 मार्च को आया था कोर्ट का फैसला राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सूरत की सीजेएम कोर्ट ने 23 मार्च को 2019 के माेदी सरनेम मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई है। इसके बाद राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर कर्नाटक के काेलार में टिप्पणी की थी। इसी को लेकर बीजेपी के सूरत से विधायक पूर्णेश मोदी ने कोर्ट में केस कर दिया था। कानूनी लड़ाई में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को झटका लगा था और कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देने के बाद सजा सुनाई थी। इसके साथ ही कोर्ट ने फैसले को चुनौती देने के लिए 30 दिन की मोहलत दी थी।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/gujarat/ahmedabad/gujarat-congress-leader-rahul-gandhi-to-file-appeal-against-conviction-in-modi-surname-case-in-surat-court-today/articleshow/99193345.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();