Latest Updates

कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है, 2,000 के नोट वापसी के फैसले पर अखिलेश का तंज

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव () ने आरबीआई के 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर (RBI 2000 Note News in Hindi) करने के एलान पर तंज कसा है। शुक्रवार को बिना नाम लिए केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है। आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की है।शुक्रवार को सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया है, ‘कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है… 2000 रुपये के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है। लेकिन इसकी सज़ा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है।' इसी ट्वीट में यादव ने कहा है, 'शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है।' आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की है। इसके मुताबिक, दो हजार के नोट को बैंकों में 23 मई से बदला जा सकेगा। आरबीआई ने शुक्रवार की शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है।बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे। केन्द्रीय बैंक ने लोगों से बैंक जाकर 2,000 रुपये के नोट अपने खातों में जमा करने या दूसरे मूल्य के नोट से बदलने को कहा है। लोग किसी भी बैंक शाखा में जाकर 23 मई से 30 सितंबर तक इन नोट को बदल सकते हैं। इसके अलावा आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी 2,000 रुपये के नोट को बदलने की सुविधा दी जाएगी। आरबीआई के मुताबिक, 2,000 रुपये के करीब 89 प्रतिशत नोट मार्च, 2017 से पहले ही जारी किए गए थे और अब उनका चार-पांच साल का अनुमानित जीवनकाल खत्म होने वाला है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/politics/akhilesh-yadav-tweet-on-rbi-2000-rupee-note-ban-latest-news-update/articleshow/100363846.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();