Latest Updates

यूपीएसटीएफ के 25 साल पूरे, अनिल दुजाना के एनकाउंटर से दी सलामी

लखनऊ: गुरुवार 4 मई 2023 को यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने दिल्‍ली एनसीआर के सबसे खतरनाक गैंगस्‍टर () को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अनिल दुजाना उन 66 बदमाशों और माफियाओं में से एक था जिनपर शासन नजर रखे हुए था। उस पर 64 से अधिक मुकदमे थे। अपराधियों की यह लिस्‍ट योगी आदित्‍यनाथ की माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बनाई गई थी। संयोग ही है कि ठीक 25 साल पहले 4 मई 1998 को ही यूपी एसीटीएफ का गठन हुआ था। हत्‍या, अपहरण, फ‍िरौती जैसे जघन्‍य अपराधों के जरिए जनता में दहशत फैलाने अपराध और अपराधियों के खिलाफ यूपी एसटीएफ प्रभावी साबित हुई है। हालांकि इन 25 सालों में कुछ साल ऐसे भी थे जब सत्‍ता में बैठी राजनीतिक पार्टियों ने यूपीएसटीफ को लगभग निष्क्रिय भी कर दिया था। बीते कुछ समय से फिर यूपीएसटीएफ ने आपराधिक तत्‍वों का सफाया करना शुरू कर दिया है।यूपी एसटीएफ का गठन 1998 में उस समय हुआ जब चर्चा हुई कि कुख्‍यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्‍ला ने तत्‍कालीन सीएम कल्‍याण सिंह के नाम की सुपारी ली थी। श्रीप्रकाश शुक्‍ला को 21 सितंबर 1998 यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया। उसके बाद इस लिस्‍ट में ददुआ, ठोकिया, निर्भय गुर्जर, रज्‍जन गुर्जर का भी नाम जुड़ गया। इसके बाद साल 2020 में कानपुर में जब विकास दुबे ने 8 पुलिसवालों का घेरकर मार डाला तो कस्‍टडी से फरार होने की कोशिश में उसे एसटीएफ ने ढेर कर दिया। साल 2023 में उमेश पाल मर्डर के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार दिया तो एक बार फिर से इस इलीट पुलिस फोर्स की चर्चा होने लगी।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/administration/anil-dujana-encounter-upstf-completed-25-years-news-update/articleshow/99994366.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();