Latest Updates

छत्तीसगढ़ : ट्रक से टकराई पिकअप वैन, भीषण हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कई घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के खर्रा थाना इलाके में हुआ है। सभी लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर पिकअप से घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसके बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों की हालत गंभीर है।

पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी हादसा

बताया जा रहा कि पारिवारिक कार्यक्रम से सभी लोग पिकअप में लौट रहे थे। गाड़ी में बीस से अधिक लोग सवार थे। इसी दौरान ट्रक और पिकअप की आमने-सामने से आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक, गलत दिशा से आने के कारण जोरदार टक्कर हुई। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

मृतकों में 5 महिलाएं और एक बच्चा शामिल

हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उनमें बच्चा और पांच महिलाएं बताई जा रही हैं। जिनका नाम धनेश्वरी, प्रभा, धनेश्वरी की मां, घनश्याम, शांति और हेमा बताया जा रहा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक तीन गांव के 6 लोग है। हादसा घोड़ा पुल नाम की जगह पर हुआ है। जहां पिकअप और ट्रक की टक्कर में पिकअप में सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हादसे के बाद पिकअप की जो तस्वीर सामने आई उससे हादसे की भयावहता को समझा जा सकता है। इसमें गाड़ी का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही जान चली गई थी। वहीं अन्य तीन की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। फिलहाल पुलिस को सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।रिपोर्ट- रोहित, रायपुर


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/chhattisgarh/raipur/chhattisgarh-accident-6-people-death-pickup-collided-with-truck-horrific-accident-many-injured/articleshow/100236310.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();