Latest Updates

संजू सैमसन से ये उम्मीद नहीं थी... बर्थडे पर रोहित के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी, मुंबई के फैंस का दिल टूट गया

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 1000वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह फीकी रही। रोहित मुंबई के लिए 150वें मैच में कप्तानी के लिए मैदान पर उतरे थे। इसके अलावा उनका 35वां जन्मदिन भी लेकिन इस खास मौके पर वह अपनी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और तीन रन बनाकर पवेलियन का रुख कर लिया। रोहित को राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा ने बोल्ड किया।हालांकि रोहित शर्मा जिस तरह से आउट हुए उसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दिख रहा है कि रोहित का विकेट गेंद से नहीं बल्कि संजू सैमसन के दस्ताने के लगने से गिरा है। जिस तेजी के साथ गेंद संजू सैमसन तक पहुंची उसे देखकर यह अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि गेंद पहले विकेट से लगी या फिर संजू ने उसे पकड़ा। मैदानी अंपायर ने भी रोहित को आउट करार दे दिया। इस तरह जन्मदिन के मौके पर रोहित शर्मा मुंबई के लिए अपनी पारी को यादगार नहीं बना सके। 212 रन बनाकर हार गई संजू की टीममुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 212 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन 124 रनों की पारी खेली थी जिसमें 16 चौके और 8 छक्के शामिल थे। हालांकि इसके बावजूद टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मुंबई के लिए सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए जिसमें सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक भी शामिल था। सूर्यकुमार ने 29 गेंद में 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंद में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 44, ईशान किशन ने 28 और तिलक वर्मा के बल्ले से 29 रन आए। इस तरह मुंबई की टीम ने तीन गेंद शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/ipl-mi-vs-rr-rohit-sharma-bowled-sanju-samson-behaind-stumb-sandeep-sharma-ball-viral-video/articleshow/99894014.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();