महीने के आखिरी दिन अडानी ग्रुप के दो शेयर भर सकते हैं निवेशकों की झोली
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही। बीएसई सेंसेक्स करीब 123 अंक की तेजी के साथ 63 हजार अंक के करीब पहुंच गया। बुधवार को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Ltd), कोल इंडिया (Coal India), ल्यूपिन (Lupin) और टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं। अडानी ट्रांसमिशन का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2022-23 की मार्च तिमाही के दौरान 85.48 फीसदी बढ़कर 439.60 करोड़ रुपये हो गया। अडानी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट 5.1 परसेंट बढ़कर 1,158.9 करोड़ रुपये पहुंच गया। टॉरेंट फार्मा ने मार्च, 2023 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 287 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 118 करोड़ रुपये था। कोल इंडिया लिमिटेड ने गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों में आठ प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे कंपनी को 2,703 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। दवा कंपनी ल्यूपिन ने देश में Cetuximab करने के लिए Enzene Biosciences के साथ हाथ मिलाया है। सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 105.1 परसेंट बढ़कर 326.2 करोड़ रुपये पहुंच गया।
किन शेयरों में रहेगा उतारचढ़ाव
मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक टाटा स्टील (Tata Steel), मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma), आरईसी (REC), एनटीपीसी (NTPC) और इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयरों में बुधवार को तेजी आ सकती है। दूसरी ओर संवर्द्धन मदरसन (Samvardhana Motherson), स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft), डीएलएफ (DLF), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) और जीएमडीसी (GMDC) के शेयरों में गिरावट की आशंका है।बाजार का हाल
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 123 अंक के लाभ में रहा। सेंसेक्स 122.75 अंक की तेजी के साथ 62,969.13 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.20 अंक की बढ़त के साथ 18,633.85 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार से तेजी है। इस दौरान सेंसेक्स 1,195 अंक तथा निफ्टी 348 अंक मजबूत हुआ है। सेंसेक्स में आईटीसी सबसे ज्यादा 2.31 प्रतिशत लाभ में रहा। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और इन्फोसिस में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और टाइटन शामिल हैं।from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/business-tips-today-31st-may-2023-shares-to-watch-lupin-adani-transmission-and-coal-india/articleshow/100630887.cms