पंजाब किंग्स ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, सेट बल्लेबाज को करवाया आउट और पलट गया मैच
धर्मशाला: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने अपने एक गलत फैसले से खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार कर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2023 के 64वें मैच में पंजाब किंग्स को दिल्ली ने 214 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और कप्तान शिखर धवन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। वहीं दिल्ली के खिलाफ ही पिछले मैच में शतक लगाने वाले प्रभसिमरन सिंह भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद भी पंजाब मैच में पूरी तरह से बना रहा, लेकिन तब तक जब तक लियाम लिविंगस्टोन के साथ अथर्व तायडे बल्लेबाजी कर रहे थे।दरअसल पंजाब की पारी के 15 ओवर की समाप्ति के बाद अथर्व रिटायर आउट हो गए। इस समय तक पंजाब 128 रन बना चुकी थी। हालांकि जीत के लिए पंजाब को बहुत रन बनाने थे लेकिन अथर्व पूरी तरह से क्रीज पर सेट पर थे और लिविंगस्टोन को उनसे अच्छा सपोर्ट मिल रहा था, लेकिन पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें वापस बुला लिया। यही से दिल्ली कैपिटल्स को मैच में वापसी का मौका मिला गया। अथर्व 54 रन बनाकर आउट हुए।अथर्व के बाद पंजाब के लिए जितेश शर्मा बैटिंग के लिए आए लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद पावर हिटर शाहरुख खान भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। ऐसे में पंजाब ने एक सेट बल्लेबाज को आउट करके खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। शतक से चूके लिविंगस्टोन एक छोर से जहां पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लगातार आउट हो रहे थे दूसरी तरफ लियाम लिविंगस्टोन अकेले दिल्ली के गेंदबाजों की खबर लेने में लगे थे। लिविंगस्टोन जिस तरह की तूफानी बैटिंग कर रहे थे उसे एक बार को लगा पंजाब की टीम अंतिम तीन गेंद पर 16 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लिविंगस्टोन सिर्फ टीम को जीत ही नहीं दिला पाए बल्कि वह अपने शतक से भी चूक गए। लिविंगस्टोन 48 गेंद में 94 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर लिविंगस्टोन को आउट कर मैच को 15 रन से जीत लिया। वहीं साथ ही दिल्ली ने पंजाब किंग्स का प्लेऑफ का खेल भी बिगाड़ दिया।दिल्ली के लिए राइली रूसो चमकेदिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। मैच में डेविड वॉर्नर पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। पृथ्वी शॉ ने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा वहीं वॉर्नर ने भी दमदार बैटिंग लेकिन असली रंग जमाया राइली रूसो ने। राइली रूसो मैदान पर उतरने के साथ ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी।उन्होंने टीम के लिए 37 गेंद में नाबाद 82 रन कूट दिए। अपनी इस पारी में राइली ने 6 चौके और 6 बेहतरीन छक्के भी लगाए। इसके अलावा फिल साल्ट 14 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/pbks-vs-dc-atharva-tayde-retire-out-cost-punjab-kings-out-of-playoffs-due-to-wrong-decision/articleshow/100312374.cms