Latest Updates

समीर वानखेडे से पांच घंटे चली पूछताछ, CBI दफ्तर से निकलते ही बोले सत्यमेव जयते

मुंबई: एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे से सीबीआई ने शनिवार को पांच घंटे से ज्यादा पूछताछ की। वह सुबह 11 बजे जांच टीम के सामने पहुंचे। दो बजे उन्होंने आधा घंटे का लंच ब्रेक लिया। इसके बाद उनसे फिर पूछताछ हुई। शाम साढ़े 4 बजे वह सीबीआई ऑफिस से बाहर निकले। सुबह जब वह सीबीआई दफ्तर गए थे, उस दौरान मीडिया के सवालों के दौरान उन्होंने कहा- सत्यमेव जयते। आर्यन केस में उगाही के आरोपों पर सीबीआई ने 11 मई को उनके व चार अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन्हें समन भेजकर 18 मई को जांच टीम के सामने पेश होने को कहा था, लेकिन समीर इस एफआईआर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट चले गए। वहां उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट जाने को कहा गया था। शुक्रवार को वह बॉम्बे हाईकोर्ट गए। हाईकोर्ट ने सीबीआई को समीर के खिलाफ सोमवार तक कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने को कहा, लेकिन समीर को शनिवार सुबह 11 बजे जांच टीम के सामने पेश होने को भी कहा था। सोमवार को जब इस केस में बहस होगी, तो सीबीआई कोर्ट के सामने अपने एविडेंस और तर्क रखेगी। जबकि समीर वानखेडे की तरफ से अपने बचाव में दलीलें दी जाएंगी। आर्यन खान को 3 अक्टूबर, 2021 को गिरफ्तार किया गया था। एक साल बाद उन्हें एनसीबी की एसआईटी ने क्लीन चिट दे दी थी। चार्जशीट से उनका नाम निकाल दिया गया था।

'जांच अधिकारी का आचरण अशोभनीय'

समीर वानखेडे और शाहरुख खान की वॉट्सऐप पर हुई बातचीत चर्चा में है। इसे अलग-अलग नजरिये से देखा जा रहा है। ऐसे मौके पर एक अधिकारी की भूमिका क्या होनी चाहिए, इसके जवाब में पूर्व आईपीएस वाई सिंह का कहना है कि सरकारी अधिकारी से यह अपेक्षित नहीं है कि वह आरोपी के पिता के मेसेज का जवाब दे। जांच अधिकारी का जवाब देने से जुड़ा आचरण अशोभनीय है। दूसरी ओर, सिंह का यह भी कहना है कि यदि आरोपी के पिता को भी कुछ जानना था, तो उसे भी इसके लिए कोर्ट में आवेदन कर अनुमति लेनी चाहिए थी।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/crime/sameer-wankhede-cbi-question-5-hours-ncb-former-officer-said-satyamev-jayate-in-aryan-khan-case/articleshow/100388340.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();