Latest Updates

सूर्यकुमार यादव जैसा कोई नहीं... IPL में ठोका खास 'शतक', पिछले छह मैच में चौथी फिफ्टी, दमदार वापसी

मुंबई: जिन दबाव भरी परिस्थितियों में अन्य प्लेयर्स के पांव जम जाते हैं उसमें सूर्यकुमार यादव की बैटिंग और भी निखर जाती है और इसका नजारा मंगलवार की रात वानखेडे स्टेडिमय में खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए थे। जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने पावरप्ले के भीतर ही अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सूर्या ने 35 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के से सजी 83 रन की अफलातूनी पारी खेलकर टीम को 16.3 ओवर में ही जीत दिला दी।बीते छह मैच में चौथी फिफ्टी
  • 57 (26) Vs पंजाब
  • 23 (12) Vs गुजरात
  • 55 (29) Vs राजस्थान
  • 66 (31) Vs पंजाब
  • 26 (22) Vs चेन्नई
  • 83 (35) Vs आरसीबी
छक्कों का शतक51.66 की प्रचंड एवरेज और 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 310 रन बनाकर सूर्या ने फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिया है। मुंबई की छह विकेट की जीत में युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा का भी अहम योगदान रहा। अंतिम गेंद पर सिक्स के साथ अपनी फिफ्टी पूरी करने के अलावा टीम की जीत पक्की करने वाले वढेरा ने 34 गेंद पर 4 फोर और 3 सिक्स के साथ नाबाद 52 रन बनाए और साथ ही सूर्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 गेंद पर 140 रन की साझेदारी निभाई। इस जीत के साथ मुंबई की टीम अंकतालिका में आठवें स्थान से लंबी छलांग लगाकर सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए।सूर्या-वढेरा ने रखा कंट्रोलईशांत और रोहित के आउट होने के बाद प्रमोट करके तीसरे पर भेजे गए सूर्यकुमार और युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा ने मुंबई की ओर से लड़ाई लड़ी। ईशांत ने तेज शुरुआत दे दी थी और सू्र्या-वढेरा ने रन गति को बरकरार रखते हुए मुकाबले को कभी भी कंट्रोल से बाहर नहीं जाने दिया। सूर्या ने 14वें ओवर में 26 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। अर्धशतक पूरा होने के बाद सूर्या और भी खतरनाक हो गए और चार छक्के उड़ाए। वह शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर जरूर बना डाला।बेकार गई मैक्सी-फाफ की फिफ्टीइससे पहले, ग्लेन मैक्सवेल (68 रन, 33 बॉल, 8 फोर, 4 सिक्स) ने एक और ताबड़तोड़ पारी खेली। फाफ डुप्लेसिस (65 रन, 41 बॉल, 5 फोर, 3 सिक्स) ने अपनी शानदार लय जारी रखी। दोनों की जोड़ी जमी और तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद पर 120 रन की इनकी साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में छह विकेट पर 199 रन का टोटल खड़ा किया।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/suryakumar-yadav-completed-100-sixes-in-ipl-vs-rcb/articleshow/100110293.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();