Latest Updates

Uttarakhand Weather: यहां होगी बारिश और बर्फबारी, बिगड़े मौसम के बीच केदारनाथ धाम रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक

देहरादून: उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। यहां तापमान भी सामान्य से कम रह सकता है। 3500 मीटर या अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र हल्की बारिश-बर्फबारी का सामना कर सकते हैं। वहीं 9 मई तक मौसम ऐसे ही बने रहने का आसार है। उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री रह सकता है। दूसरी तरफ खराब मौसम के चलते केदारनाथ धाम के लिए 8 मई तक रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया है।उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश की संभावना है। मैदानी और निचले इलाकों में भी इसका असर दिखेगा। खराब मौसम के चलते उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने और हाईवे बंद होने जैसी घटना भी हो रही हैं। वहीं चारधाम यात्रा के बीच भी यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

केदारनाथ में बारिश-बर्फबारी जारी

उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों तक केदारघाटी में मौसम खराब रहने की आशंका है। ऐसे में केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन 8 मई तक निलंबित कर दिया है। 4 मई तक 1.23 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। गुरुवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 9,533 तीर्थयात्री केदारनाथ भेजे गए। इससे पहले केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा में फिर से ग्लेशियर टूटने के बाद आवाजाही बंद कर दी गई थी। काफी बर्फ पैदल मार्ग पर गिर गई। इस दौरान कोई यात्री, घोड़ा-खच्चर रास्ते में नहीं था। बुधवार को यहीं एनडीआरएफ की टीम ने बर्फ हटाकर रास्ता खोला था। गुरुवार को दूसरे दिन भी ग्लेशियर टूट गया। 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे। तब से लगातार धाम में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम खराब होने की वजह से सरकार बार-बार यात्रियों का रजिस्ट्रेशन रोक रही है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttarakhand/dehradun/uttarakhand-weather-today-forecast-rain-snowfall-kedarnath-registration-stop-dhami-government/articleshow/100024189.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();