Latest Updates

रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा के लिए पीएम मोदी को भेजेंगे लेटर, मंदिर ट्रस्‍ट की बैठक में फैसला

अयोध्‍या: राम मंदिर () में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा पीएम () के हाथों करवाने के लिए उनके पास एक निवेदन पत्र भेजा जाएगा। यह पत्र महंत नृत्‍यगोपाल दास के हस्‍ताक्षर से भेजा जाए। यह फैसला श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट की बैठक में बुधवार को लिया गया। बैठक ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष महंत नृत्‍यगोपाल दास के मठ मणिराम छावनी में हुई। बैठक में ट्रस्‍ट के 11 सदस्‍य उपस्थित रहे, जबकि संस्‍थापक सदस्‍य, के पराशरण ऑनलाइन जुड़े।इस लेटर में पीएम मोदी से कहा जाएगा कि वह दिसंबर 2023 से 26 जनवरी के बीच कोई अनुकूल तिथि के बारे में अपनी अनुमति दें। मंदिर ट्रस्‍ट के महासचिव चंपतराय ने यह जानकारी दी। हालांकि, उन्‍होंने बताया कि अभी मंदिर के गर्भ गृह में राम लला के प्राण प्रतिष्‍ठा कोई तिथि तय नहीं की गई है। इसको लेकर मंदिर ट्रस्‍ट के कोषाध्‍यक्ष स्‍वामी गोविंद देव गिरि ज्‍योतिषाचार्यों से वार्ता कर रहे हैं। अब तक 7 ज्‍योतिषाचार्यों से उपयुक्‍त तिथि के लिए वार्ता हो चुकी है।चंपत राय ने बताया कि ट्रस्‍ट की बैठक में पिछली बैठक जनवरी 2023 से लेकर तक के निर्माण कार्य पर मंथन किया गया। जिसमें एक साथ चल रहे कई निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें यात्री सुविधा केंद्र, परकोटा का निर्माण, पावर स्‍टेशन, लाइटिंग, सीवर ट्रीटमेंट प्‍लांट, विशाल आधुनिक शौचालय व फर्श पर लगने वाले मार्बल के बारे में गहराई से समीक्षा की गई। उन्‍होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के फर्श का निर्माण भी जल्‍द संगमरमर के पत्‍थरों से शुरू कर दिया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर के खंभों और दीवारों पर देवी देवताओं की मूर्तियों को उकेरने का काम भी चल रहा है जिसमें और तेजी लाई जाएगी ।

पु‍जारियों का प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा

चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर मे दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आएगी। इसमें विविध भाषाओं के लोग रहेंगे ऐसे में पुजारियों की टीम को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। इसके लिए यहां उनका प्रशिक्षण केंद्र बनेगा।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/ayodhya/narendra-modi-will-be-invited-for-prana-pratishtha-of-ramlala-in-ram-mandir-ayodhya-latest-news/articleshow/100658686.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();