Latest Updates

ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे पर मुआवजे का 'मरहम', PM मोदी और रेल मंत्री ने क‍िया बड़ा ऐलान

बालासोर/नई द‍िल्‍ली: ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक बड़ी दुर्घटना हुई। इसमें शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे कई यात्री फंस गए और कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार सौ से अध‍िक लोग जख्‍मी हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतक के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000-50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए देने का ऐलान क‍िया। साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।दरअसल ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को तीन ट्रेन- बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से जुड़ी दुर्घटना में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई और लगभग 400 यात्री घायल हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया क‍ि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा क‍ि ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000-50,000 रुपये दिए जाएंगे।उधर, रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000-50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/odisha/bhubaneswar/coromandel-express-accident-ashwini-vaishnaw-announces-ex-gratia-compensation-train-accident-in-odisha/articleshow/100712961.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();