उत्तर प्रदेश से पूरी तरह विदा हो गया मॉनसून, जानिए किस जिले में हुई सबसे ज्यादा और कम बारिश
अभय सिंह, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला थमता जा रहा था। कुछ जगहों पर छिटपुट छोड़कर कही भी तेज बारिश नहीं देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून यूपी से पूरी तरह से विदा हो गया है। बारिश के ना होने से अब फिर से प्रदेश में धीरे धीरे गर्मी बढ़ने लगी है। सुबह और शाम तेज उमस ने लोगों को परेशान कर रखा हुआ है। इस बार बिजनौर में सबसे ज्यादा 1270 मिमी. बारिश हुई है। वहीं भदोही में सबसे कम 162 मिमी. बारिश दर्ज की गई है।यूपी मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान के ऊपर निचले क्षोभमंडल में बने प्रति चक्रवात के प्रभाव से बारिश बंद है। 9 अक्टूबर को पूरे प्रदेश से मॉनसून विदा हो गया है। अभी तक प्राप्त कुल आंकड़ों के अनुसार मॉनसून ऋतु के दौरान प्रदेश में बारिश सामान्य रही है। मॉनसून (1 जून-30 सितंबर) के दौरान जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश 799.2 मिमी. के दीर्घकालिक औसत के सापेक्ष 29% कम मात्र 569.5 मिमी. वर्षा के साथ अल्प (Deficient) श्रेणी में रहा है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 672 मिमी. के दीर्घकालिक औसत के सापेक्ष 3% अधिक कुल 693.9 मिमी. के साथ वर्षा सामान्य रही है। इसके फलस्वरूप प्रदेश में समेकित तौर पर मानसूनी वर्षा सामान्य रही है। यह 746.2 मिमी. के दीर्घकालिक औसत के सापेक्ष 17% कम 619.3 मिमी रही है।
लखनऊ में जून में सबसे कम बारिश
मानसून के मासिक विश्लेषण से यह पता चलता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां जून महीने के दौरान बारिश सामान्य से अधिक रही है। वहीं जुलाई-अगस्त-सितंबर महीनों के दौरान यह सामान्य रही है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिर्फ अगस्त महीने के दौरान मानसूनी बारिश सामान्य रही है। जबकि अन्य 3 महीनों जून, जुलाई और सितंबर के दौरान यह अल्प श्रेणी में रही हैं। बिजनौर में सर्वाधिक 1270 मिमी. जबकि भदोही में सबसे कम 162 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। इसी क्रम में 683.2 मिमी. के दीर्घकालिक औसत के सापेक्ष 5% कम 639 मिमी. बारिश के साथ राजधानी लखनऊ में भी मॉनसूनी बारिश सामान्य रही है। इस दौरान राजधानी लखनऊ में जून महीने के दौरान जहां मॉनसून वर्षा अल्प श्रेणी में थी, वहीं जुलाई-अगस्त-सितंबर के दौरान यह सामान्य रही है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/development/monsoon-has-completely-departed-from-uttar-pradesh-know-which-district-received-the-maximum-and-least-rain/articleshow/104297095.cms