Latest Updates

बुलंदशहर उधारी के पैसे को लेकर मर्डर, गर्दन पर नुकीले हथियार से वार कर युवक की हत्या

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मामूली विवाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। उधारी के पैसे को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ताजपुर में बंटी नाम का युवक दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। दिवाली वाले दिन अपने गांव ताजपुर आया था। इस दौरान दुकानदार से उधारी के पैसे को लेकर कुछ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के युवक ने बंटी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर इस मामले में मृतक के भाई वीरपाल ने बताया कि बंटी दिवाली वाले दिन दिल्ली से घर आया था। वह ड्रिंक भी करता था।वीरपाल ने कह कि दुकान पर जब बंटी गया तो एक गांव के युवक से पैसे को लेकर कहा- सुनी हो गई। इस दौरान युवक ने बंटी पर हमला कर दिया जाए इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर इस मामले में एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/bulandshahr/bulandshahr-murder-over-borrowed-money-young-man-killed-by-stabbing-on-neck-with-sharp-weapon/articleshow/105192316.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();